इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का क्रेज जारी है। 18वें सीजन में अब तक 25 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इस दौरान जीटी के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां सुदर्शन ने 37 गेंदों में 56 रन की पारी खेली तो कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 60 रन बनाए। इसके साथ ही साई सुदर्शन ने अपनी पारी के दम पर ऑरेज कैप पर कब्जा जमा लिया है।
गर्मी के मौसम: नहीं होगा लंच खराब…….’गर्मी में टिफिन पैक करते समय इन बातों का रखें ध्यान…..
दरअसल, युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही शनिवार के मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अब तक 300 का स्कोर पार कर लिया और पूरन से आगे निकल गए। इससे पहले टॉप पर लखनऊ के पूरन थे। लेकिन पूरन ज्यादा देर तक नंबर वन पर नहीं रह पाए। पूरन 288 रन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए और तीसरे नंबर 265 रनों के साथ लखनऊ के ही मिशेल मार्श हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के जोस बटलर हैं।
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक प्रदर्शन भले ही बेहद खराब रहा हो, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज नूर अहमद ने सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। 6 मैचों में पांच हार के बावजूद उन्होंने अब तक 12 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप अपने पास रखा है। उनको साई किशोर से कड़ी टक्कर मिल रही है। गुजरात के किशोर ने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं। मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और खलील अहमद के नाम भी 10 विकेट हैं और सभी किशोर से नीचे तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं।
