Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 1:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

10 Rupee Coin: इसे लेने से मना कर देते हैं कई लोग- RBI ने खुद बताया इसका सच……..’क्या 10 लाइन वाला ही 10 रुपए का सिक्का असली है……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

10 Rupee Coin: 10 रुपए के सिक्के को लेकर अक्सर लोगों में कन्फ्यूजन रहा है. इसे लेकर सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय-समय पर अलर्ट करते रहे हैं. लेकिन, आज भी बाजार में कई जगह इस कन्फ्यूजन के चलते 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार इनकार करते हैं. दरअसल, अब तक 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के 10 रुपए के सिक्के बाजार में आ चुके हैं. सभी सिक्के चलन में हैं. ऐसे में असली कौन सा इस बात पर हमेशा बहस रहती है.

10 लाइन वाला सिक्का असली?
कुछ लोग मानते हैं कि 10 रुपए के सिक्के छपी 10 लाइन वाला सिक्का ही असली. जबकि 15 लाइन वाला सिक्का नकली है. लेकिन, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने खुद इसका सच बताया है.

Health Tips: ऐसे करें बचाव……..’मोबाइल-लैपटॉप के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चे युवा हो रहे एनजाइटी का शिकार…..

सभी लेनदेन में हो सकता है इस्तेमाल
RBI के मुताबिक, भारत सरकार के अधिकार के तहत ढाले गए और भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी विभिन्न आकार और डिजाइन के ₹10 के सिक्के (10 Rupee Coin) वैध मुद्रा हैं. कानूनी निविदा के रूप में इनका सभी लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अलग डिजाइन की वजह से उठता है सवाल
सिक्कों की गलाई का काम भारत सरकार के मिंट में होता है और सभी सिक्कों पर समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया जाता है. दरअसल, लोगों के बीच अलग-अलग धारणाएं बनी हुई हैं, जिसके चलते लोग 10 रुपए के सिक्के (10 Rupee Coin) लेने से कतराते हैं. कोई मानता है कि ₹ के चिन्ह वाला सिक्का असली है तो कोई 10 लाइन वाले सिक्के को ही असली मानता है.
RBI ने खुद बताया है इसका सच
RBI पहले कई बार इस पर कन्फ्यूजन दूर कर चुका है. सेंट्रल बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ है, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का जिक्र है. वहीं, एक IVRS टोल फ्री नंबर भी है, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती है. RBI का कहना है सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इनकार न करें. 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
टोल फ्री नंबर 14440 पर मिलेगी जानकारी

प्रचलित सिक्कों की असलियत परखने के लिए रिजर्व बैंक ने टोल फ्री नंबर 14440 जारी किया है. इस पर कॉल करते ही फोन कट जाएगा. फिर इसी नंबर से तुरंत फोन आएगा, जिसमें आईवीआर द्वारा 10 के सिक्कों की पूरी जानकारी दी जाएगी. रिजर्व बैंक का कहना है कि देश में 10 रुपए कीमत के 14 प्रकार के सिक्के प्रचलित हैं. इन्हें स्वीकार करना सभी के लिए बाध्यकारी है. संदेह होने पर टोल फ्री नंबर डायल कर शंका दूर कर सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर