Explore

Search

December 27, 2024 10:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Credit Card: छीन लिए आपके कई लाभ……..’ICICI Bank ने दूसरी बार बदल दिए क्रेडिट कार्ड के नियम……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Credit Card: पिछले कुछ समय में क्रेडिट कार्ड को लेकर न सिर्फ लोगों का रुख बदला है बल्कि बैंक भी इनके जरिए मिलने वाले लाभ छीनते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही निर्णय लिया है आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने. बैंक ने न सिर्फ इंश्योरेंस, बिजली-पानी के बिल, फ्यूल सरचार्ज और ग्रॉसरी खरीद पर मिलने वाले लाभ कम किए हैं बल्कि एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करने के लिए खर्च की सीमा भी दोगुनी कर दी है. इस साल बैंक द्वारा दूसरी बाद क्रेडिट कार्ड के नियम बदले गए हैं. नए नियम 15 नवंबर से लागू होने वाले हैं.

World Mental Health Day: एंजायटी, डिप्रेशन से मिलेगा छुटकारा……’अच्छी मेंटल हेल्थ और स्ट्रेस फ्री रहने के लिए फॉलो करें ये 9 टिप्स…..

स्कूल-कॉलेज की फीस भरने पर एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क लिया जाएगा

आईसीआईसीआई बैंक ने इससे पहले भी क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अभी तक एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक तिमाही में 35 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे. अब यह सीमा बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी गई है. एक तिमाही में यह बहुत बड़ी रकम है. यह नियम आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े लगभग सभी क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा. इनमें कई को-ब्रांडेड कार्ड भी शामिल हैं. क्रेड, पेटीएम, चेक और मोबीक्विक जैसे थर्ड पार्टी पेमेंट एप के जरिए स्कूल-कॉलेज की फीस भरने पर एक फीसदी ट्रांजेक्शन शुल्क लिया जाएगा. हालांकि, अगर आप स्कूल-कॉलेज की वेबसाइट या पीओएस मशीन के जरिए पेमेंट करते हैं तो फीस नहीं लगेगी.

यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट करने पर मिलने वाले रिवॉर्ड हुए कम 

इसके अलावा यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट करने पर भी कम रिवॉर्ड मिला करेंगे. प्रीमियम कार्डहोल्डर हर महीने 80 हजार रुपये तक यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट पर खर्च करके रिवॉर्ड कमा सकेंगे. मगर, अन्य कार्डधारकों के लिए यह सीमा सिर्फ 40 हजार रुपये रहेगी. अगर यूटिलिटी पेमेंट महीने में 50 हजार रुपये से ज्यादा के हुए तो भी एक फीसदी ट्रांजेक्शन फीस देनी पड़ेगी. साथ ही ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर के जरिए मिलने वाले रिवॉर्ड प्वॉइंट पर भी कैपिंग लगाई गई है. यहां प्रीमियम कार्डहोल्डर हर महीने 40 हजार रुपये और अन्य सभी कार्डहोल्डर 20 हजार रुपये तक के खर्च पर ही रिवॉर्ड हासिल कर पाएंगे.

आईसीआईसीआई बैंक ने फ्यूल सरचार्ज पर छूट की भी नई सीमा कर दी तय

आईसीआईसीआई बैंक ने फ्यूल सरचार्ज पर छूट की भी नई सीमा तय की है. अब आप हर महीने पेट्रोल-डीजल पर 50 हजार रुपये ही खर्च कर पाएंगे. सिर्फ एमराल्ड मास्टरकार्ड मेटल क्रेडिट कार्ड पर छूट की सीमा 1 लाख रुपये तय की गई है. इसके अलावा एमराल्ड और एमराल्ड प्राइवेट मेटल कार्ड पर सालाना फीस अब 15 लाख रुपये के बजाय 10 लाख रुपये खर्च करने पर ही मिल जाएगी. ड्रीमफोक्स कार्ड पर मिलने वाला स्पा एक्सेस अब खत्म कर दिया गया है. हालांकि, अन्य कई कार्ड पर यह छूट जारी रहेगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर