Explore

Search

October 16, 2025 8:44 pm

कई समझौतों पर लग सकती है मुहर……’पीएम मोदी क्रोएशिया के लिए हुए रवाना, किसी भारतीय प्रधानमंत्री का होगा पहला दौरा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

PM Modi’s visit to Croatia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा की अपनी यात्रा पूरी कर ली है। पीएम मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी आज क्रोएशिया में प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यहां वे राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से भी मिलेंगे। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने कनाडा के लोगों और सरकार के प्रति जी7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया और इस बात पर जोर दिया कि भारत वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए कैसे प्रतिबद्ध है।

Harms of Tobacco: महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए खतरनाक……’शरीर के अंगों को खराब कर देती है तंबाकू की लत…..

कनाडा के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि कनाडा यात्रा का समापन। सफल जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए कनाडाई लोगों और सरकार को धन्यवाद, जिसमें विविध वैश्विक मुद्दों पर उपयोगी चर्चा हुई। हम वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी एक्स पर एक पोस्ट में यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा की बहुत ही उत्पादक यात्रा पूरी की! जी7 शिखर सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार के वैश्विक संदर्भ में प्रमुख मुद्दों पर उपयोगी बातचीत की। कई नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। अगला पड़ाव- क्रोएशिया…

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के पोमेरॉय कनानास्किस माउंटेन लॉज पहुंचे थे। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अल्बर्टा के कनानास्किस में शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित उच्च स्तरीय बैठकों की श्रृंखला में प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने और वैश्विक दक्षिण के हित में कार्य करने के भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ विचार-विमर्श किया।

इन बातचीत के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ बैठकों के बाद वैश्विक दक्षिण के साथ एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ बातचीत का वर्णन किया तथा वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इन बैठकों के अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ भी गहन विचार-विमर्श किया।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर