जयपुर, सीकर रोड स्थित खेतान हार्ट एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जयपुर के चेयरमैन 40 वर्ष से जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने वाले, डॉ आर पी खेतान के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, संयोजक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दिविज खेतान ने बताया कि शिविर में कुल 103 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ मुख्य अतिथि एन एस यू आई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ प्रदेश महासचिव राजस्थान महिला कांग्रेस मंजू चौहान जेरठी फ्रीडम ब्लड बैंक की चेयरमैन डाक्टर उर्मिला चौधरी पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस मंजू शर्मा ,विभिन्न उद्योगपति समाजसेवी विभिन्न वार्डो के पार्षद व्यापारीगण कार्यक्रम में शामिल हुए.
आयोजक डॉ रूबल खेतान सयोजक दीपक गोठवाल व हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने अतिथियों व रक्तदाताओं का स्वागत किया, एवं धन्यवाद दिया इस अवसर पर मंजू चौहान जेरठी ने डॉक्टर आर पी खेतान जी को जन्मदिवस पर दुपट्टा पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की ओर रक्तदताओ का मनोबल बढ़ाया, डॉ.रूबल खेतान ने मंजू चौहान को दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया|
Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur