जयपुर, महिला कांग्रेस राजस्थान की प्रदेश महासचिव मंजू चौहान जेरठी विद्याधर नगर में डॉक्टर आर.पी.खेतान के जन्मदिवस पर 30 जून 2024 को आयोजित रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया, इस अवसर महिला नेत्री ने आमजन से अपील की रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े, और रक्तदान करे रक्तदान से तीन जीवन बचाए जा सकते है, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान खेतान हॉस्पिटल पथ नंबर 7 सीकर रोड विद्याधर नगर जयपुर में आयोजित होगा ,इस अवसर पर नर्सिंग इंचार्ज दीपक गोठवाल आईसीयू के इंचार्ज हनुमान सैनी लैब टेक्नीशियन राम अवतार चौधरी शुभम शर्मा श्री श्याम मित्र मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सुंदर सिंह मौजूद रहे|