जयपुर, मालवीय नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से परिंडे बाँधने के अभियान के तहत मंगलवार को मालवीय नगर के झालाना ओर महेश नगर क्षेत्र में पक्षियों के लिए परिण्डे बाँधे गए, इस अवसर पर मालवीय नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा, कि शहर मे बढ़ते तापमान से पक्षियों को पानी के लिए काफी भटकना पड़ता है, बढ़ती गर्मी में परिदो को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के लिए सभी को परिडे बाँधने चाहिए, इस अवसर पर हेमलता सिंह फौजदार प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस व मनीष चावला वार्ड 144 के अध्यक्ष मौजूद रहे|









