Explore

Search

November 16, 2025 2:23 am

बिग बॉस 19 में मालती चाहर का विवादित बयान: नेहल के कपड़ों पर भद्दा कमेंट, गौहर-काम्या ने लगाई फटकार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bigg Boss 19: विवादित शोग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर (Malti Chahar) इस वक्त अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में हैं। उन्होंने नेहल चुडासमा  बिके कपड़ों पर विवादित कमेंट किया जिसके बाद काम्या पंजाबी और गौहर खान ने भी उनकी क्लास लगाई है। जानिए इस बारे में।

डियन क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) इन दिनों चर्चा में हैं। वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में शामिल हुई थीं, तभी से उनका घरवालों से पंगा हो रहा है।

काम न करने, खाना न बनाने और Tanya mittal  को एक्सपोज करने के साथ-साथ मालती चाहर कभी-कभी कुछ ऐसा बोल या कर जाती हैं कि वह न केवल घरवालों के निशाने पर आ रही हैं, बल्कि लोग भी उन्हें नापसंद कर रहे हैं। हाल ही में, एक बार फिर मालती ने एक विवादित बयान दे दिया जिस पर सेलेब्स भी भड़क गए।

नेहल और मालती के बीच हुई बहस

दरअसल, बिग बॉस के घर में राशन टास्क के दौरान नेहल और मालती के बीच बहस हो गई। बीते एपिसोड में नेहल ने कहा कि सूजी का हलवा बनेगा और इस पर कोई सवाल नहीं उठाएगा। इस पर मालती कमेंट करती हैं, “गंदा हलवा बनेगा।” उनके कमेंट से बसीर का पारा चढ़ गया और उनकी बहस हो गई।

मालती ने नेहल के कपड़े पर किया कमेंट

इसके बाद मालती चाहर ने कहा, “बकवास करने आया तू बीच में।” फिर नेहल उन पर चिल्लाने लगीं और कहा कि वह आती हैं और लोगों से पूछती हैं कि उन्होंने किया क्या है। फिर उन्होंने पूछा कि आखिर उन्होंने क्या किया है। इसके बाद मालती ने नेहल के कपड़े पर कमेंट करते हुए कहा, “नेक्स्ट टाइम कपड़े पहनकर बात करने मेरे से।”

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर