Explore

Search

October 15, 2025 3:53 am

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल लोग पूजा में तो करते ही हैं साथ ही ये आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आपके घर में गुड़हल लगा हुआ है तो इसके फूलों का इस्तेमाल आप गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए कर सकते हैं. ये फूल स्किन को डैमेज करने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाता है. इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन सी और अमीनो एसिड्स कोलेजन बूस्ट करने में भी हेल्पफुल रहते हैं. आप इसकी चाय भी बनाकर पी सकते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहती है. गुड़हल का फूल रिंकल्स को कम करने, स्किन की इलास्टीसिटी को इंप्रूव करने, स्किन कॉम्पलेक्शन को ब्राइट करने और एक्ने, पिंपल्स को कम करने में भी हेल्पपुल रहता है.

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी गुड़हल के फूल का इस्तेमाल किया जाता है. ये स्किन को गुलाबी निखार देने में भी मदद करता है. आप गुड़हल के फूलों को छांव में सुखाकर इसका पाउडर बनाकर रख सकते हैं और इंस्टेंट फेस पैक के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं फ्रेश फ्लावर का भी फेस पैक बना सकते हैं. चलिए जान लेते हैं कि स्किन केयर में इसका इस्तेमाल कैसे करें.

Pawandeep Health Update: खुश हुए फैंस…….’कार एक्सीडेंट के बाद शतरंज खेलते-सुर लगाते नजर आए पवनदीप राजन……

गुड़हल का फेस पैक बनाएं

फेस पैक बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का पाउडर ले लें या फिर फूलों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें एक चम्मच दही मिलाएं साथ में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल एड करें. इस फेस पैक को चेहरे पर कम से कम 15 से 18 मिनट लगाकर रखें और फिर मसाज करें और फेस को स्पंज के क्लीन कर लें. इससे स्किन ऑयल फ्री होगी, चमक भी आएगी और रंगत भी निखरेगी साथ ही ये पिंपल्स को कंट्रोल करने के लिए भी बढ़िया फेस पैक है. रूखी स्किन है तो मुल्तानी मिट्टी अवॉइड करें. इस पैक को आप हफ्ते में दो बार यूज कर सकते हैं.

गुड़हल के फूलों का टोनर बनाएं

टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करने के साथ ही पीएच संतुलन बनाए रखने का काम करता है. गुड़हल के फूलों को अच्छे से पीसकर आधे कप पानी में मिलाएं और उबालकर छान लें. ठंडा होन जाने के बाद इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल एड करें. तैयार टोनर को एयर टाइट स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और नाइट स्किन केयर में यूज करें. इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की भी डाली जा सकती हैं जो टैनिंग रिमूव करने में हेल्पफुल है.

गुड़हल के फूलों का बनाएं स्क्रब

स्किन को हेल्दी रखने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है, इससे डेड स्किन सेल्स और पोर्स में जमा गंदगी साफ होती है. गुड़हल के फूलों को सुखाकर पाउडर बनाएं. इसमें शहद और थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें.

मॉश्चराइजर की तरह

आप गुड़हल के फूलों को बादाम या नारियल के तेल में डालकर रख सकते हैं. फिर इसे मॉश्चराइजर की तरह इस्तेमाल करें. ये ऑयल स्किन को गहराई से पोषण देते हैं. इसमें गुड़हल के फूलों को मिलाने से इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं.

फेस क्लींजर की तरह करें यूज

रात को सोने से पहले फेस वॉश करने के साथ ही डबल क्लींजिंग करना जरूरी होता है. इसके लिए आप गुड़हल के फूलों का पेस्ट बनाकर उसमें दही मिलाकर फेस मसाज करें. इससे पोर्स में जमा गंदगी साफ होती है और स्किन मुलायम, ग्लोइंग भी बनती है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर