auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 9:24 am

अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन(अलारसा) की महारैली

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन(अलारसा) का दिनांक 28.2.24 को रेल भवन से जंतर मंतर तक महारैली आयोजित था लेकिन दिल्ली में धारा 144 लागू रहने के कारण सुरजीत भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें भारतीय रेलवे के सभी जोनों से 500 से अधिक लोको रनिंग स्टाफ(लोको पायलट,सहायक लोको पायलट) परिवार सदस्यों सहित पश्चिम रेलवे से जोनल अध्यक्ष मुनीराम मीना ,राजकोट मंडल सचिव रमेश कुमार,मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कामोटी के साथ 10 मेम्बर उपस्थित होकर ने उपस्थित होकर अपनी जायज मानगो पर सम्मेलन किया व सरकार से अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी |

Govt approved plots in Jaipur @7000/- per sq yard call 9314188188           


साथ ही दिनांक 29.2.24 व 1.3.24 को दो दिन गढ़वाल भवन नई दिल्ली में अलारसा की सेंट्रल वर्किंग कमेटी(CWC) की मीटिंग संम्पन हुई जिसमे रनिंग स्टाफ को हो रही समस्याएं जैसे ड्यूटी घंटे, मुख्यालय से बहार, RAC 1980 के अनुसार KM भत्ता, SPAD केस, काले कानून 14(ii) इत्यादि पर भविष्य में प्रोग्राम तय किये गए है
दिनांक 5 मार्च को भारतीय रेलवे की समस्त लॉबियों पर कठवा स्टेशन पर मालगाड़ी रोल डाउन केस में काले कानून 14(ii) का उपयोग करके लोको पायलट,सहा पायलट,स्टेशन मास्टर इत्यादि को बिना किसी इंक्वायरी के रेल सेवा से रिमूव किया गया है उसके विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा
इसी तरह 24 अप्रेल को मुंडी गर्म प्रदर्शन किया जाएगा (लोको में AC लगाने के लिए)
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को 20 अप्रेल तक सिग्नेचर कम्पेनियन करके पत्र भेजे जाएंगे
एवं काफी प्रोग्राम निश्चित किये गए है
मुख्य मांगें-1. क्रू को मुख्यालय पर 36 घंटे में वापस लाया जाना सुनिश्चित करें
2.रनिंग के ड्यूटी घंटे 8 घंटे किये जायें
3. नियमानुसार क्रू को साप्ताहिक रेस्ट 46(16+30) घंटे दिया जाए
4. मुख्यालय पर 16 घंटे रेस्ट निश्चित किया जाए
5. रनिंग स्टाफ की वेकेंसी को अतिशीघ्र भरा जाए
6. NPS रद्द करके OPS लागू किया जाए, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए, लोको में टॉयलेट,AC सुविधा किया जाए

 

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login