टहला । टीवी जांच की मशीन टहला में आने सेअब लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहलि प्रभारी उमराव सिंह मीणा ने बताया कि लूपिन हयुमन वेलफेयर एवं रिसर्च फाउण्डेशन अलवर की तरफ से डॉक्टर रवि दाधिच प्रोग्राम मैनेजर एवं कल्याण सिंह ब्लॉक कोडिनेटर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला ए एन एम संजना व पंकज सैनी मोबीलाइजर द्वारा टू नोट मशीन जो कि टी बी के मरीजों की जांच करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला में’ दिनाँक 09/02/2024 को डोनेट की गई । अब से पहले टू नोट मशीन अलवर में ही उपलब्ध थी। जिससे मरीजों को 100 किलो मीटर जांच करवाने के लिए जाना पड़ता था। इस मशीन की कीमत 8 लाख रूपये ) है। इसकी सुविधा आस-पास के 50 से 60 गांवों’ के लोगों को मिलेगी । उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला प्रभारी डॉ० उमराव सिंह मीना द्वारा दी गई। इसके प्रोग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान