Explore

Search

March 18, 2025 8:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ल्यूमिनस एवं राजस्थान रॉयल्स ने सोलर एनर्जी को बढ़ाने के लिए अपनी साझेदारी को बनाया मजबूत!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने ल्युमिनस के आधुनिक सोलर ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के लिए 360 डिग्री मार्केटिंग कैंपेन का अनावरण किया.

भारत की अग्रणी ऊर्जा समाधान कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व की फ्रैंचाइज़ राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को जारी रखते हुए टी-20 प्रीमियर लीग के आगामी 18वें सीज़न के लिए भी टाइटल पार्टनर रहेगी। इस साझेदारी के तहत कंपनी सस्टेनेबिलिटी की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए देश भर में सोलर अडॉप्शन के लिए विभिन्न पहलों का लॉन्च करेगी।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों संजू सैमसन, नितिश राणा एवं तुषार देशपांडे तथा राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेके लश मैकक्रम और ल्यूमिनस की लीडरशिप टीम से प्रीति बजाज, नीलिमा बुर्रा, अमित शुक्ला एवं शिखा गुप्ता ने ल्यूमिनस के आधुनिक सोलर एवं एनर्जी समाधानों की नई रेंज का अनावरण किया, जो ऊर्जा के स्वच्छ विकल्पों के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के कंपनी के मिशन के अनुरूप हैं।

ल्यूमिनस ने इन्वर्टर की नई स्लीक एवं आकर्षक डिज़ाइन रेंज- ईवीओ इन्वर्टर सीरीज़ और ज़ेलियो एस इन्वर्टर सीरीज़ के लॉन्च की योजना भी बनाई है। इसके अलावा कंपनी की प्रोडक्ट रेंज मेंं ईऑन टॉपकॉन सोलर पैनल, उद्योग जगत में बदलाव लाने वाली जैल बैटरी टेक्नालॉजी- एम्पबॉक्स रेंज भी शामिल है, इन सभी को भारत में मौसम की चरम परिस्थितियों में बेजोड़ दक्षता, स्थायित्व और परफोर्मेन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसके अलावा, ल्यूमिनस ने देश भर में रूफटॉप सोलर अडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए 360 डिग्री मार्केटिंग कैंपेन का अनावरण भी किया और अपने आप को ‘भारत के सोलर एक्सपर्ट’ के रूप में मजबूती से स्थापित कर लिया है। यह कैंपेन उपभोक्ताओं में सोलर एनर्जी को लेकर भरोसे की कमी, अधिक लागत और मुश्किलों जैसी धारणाओं को दूर करने में कारगर होगा। यह कैंपेन डिजिटल आउटरीच, ऑन-ग्राउण्ड एक्टिवेशन्स एवं मीडिया एंगेजमेन्ट के ज़रिए ल्यूमिनस के आधुनिक समाधानों को दर्शा कर उपभोक्ताओं को सोलर एनर्जी के फायदों के बारे में जागरुक बनाएगा। भरोसे और विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए ल्यूमिनस ने सोलर अडॉप्शन को बढ़ाने और देश के प्रमुख सोलर एनर्जी प्रदाता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा है।

इस अवसर पर प्रीति बजाज, सीईओ एवं एमडी, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। ल्यूमिनस में हम इस बदलाव को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि सोलर एनर्जी ही हमारा भविष्य है और हम आधुनिक प्रोडक्ट्स एवं साझेदारियों के माध्यम से इस बदलाव को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी हमें क्रिकेट के लाखों प्रशंसकों के साथ जोड़ेगी और स्वच्छ ऊर्जा के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस साझेदारी के माध्यम से हम खेलों की क्षमता का उपयोग कर सोलर एनर्जी, इसके अडॉप्शन को बढ़ावा देना चाहते हैं, आने वाले समय में भी हम ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने वाले आधुनिक प्रोडक्ट्स लाते रहेंगे।’’

नीलिमा बुर्रा, चीफ़ स्ट्रैटेजी ट्रांसफोर्मेशन एण्ड मार्केटिंग ऑफिसर, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘भारत में क्रिकेट एक खेल से कहीं बढ़कर है, यह लाखों लोगों को एकजुट करने वाला जुनून है। राजस्थान रॉयल्स के साथ साझेदारी हमें हमारे सोलर इनोवेशन्स को दर्शाने तथा सस्टेनेबिलिटी का संदेश देने के लिए मंच प्रदान करती है। ल्यूमिनस शैक्षणिक प्रयासों एवं कौशल प्रेग्रामों के माध्यम से सोलर एनर्जी के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। हमने अपनी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के तहत ओटीटी, टीवी विज्ञापन, ऑफलाईन एक्टीवेशन्स, सोशल मीडिया एवं देश भर में पार्टनर एंगेजमेन्ट के माध्यम से अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचने, जागरुकता बढ़ाने तथा सोलर एनर्जी सेक्टर में ब्राण्ड की विश्वसनीयता बढ़ाने की योजनाएं बनाई हैं। भारत की टी-20 प्रीमियर लीग की पहुंच सुनिश्चित करेगी कि स्वच्छ ऊर्जा के प्रति हमारा दृष्टिकोण दर्शकों का ध्यान आकर्षित करे और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए स्थायी विकल्प चुनने के लिए प्रेरित करे।’

‘भारत के अग्रणी ऊर्जा समाधान एवं रूफटॉप सोलर ब्राण्ड के रूप में नया लॉन्च सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ता आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं स्लीक डिज़ाइन के साथ बने प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज में से अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुन सकें। हम उपभोक्ताओं को भारत के स्थायी ऊर्जा भविष्य में सक्रिय भागीदारी के लिए सक्षम बनाना चाहते हैं।’ अमित शुक्ला, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, एनर्जी सोल्युशन्स बिज़नेस, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा।
ल्यूमिनस ने रॉयल राजस्थान फाउन्डेशन के सहयोग से सोलर पावर को समुदायों तक पहुंचाने के लिए बदलावकारी प्रयास किए हैं। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को सोलर इंजीनियर बनने तथा उनके समुदायों में सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर फोकस करती है। पिछले साल रुपिंक प्रॉमिस मैच की परम्परा को जारी रखते हुए, किसी एक मैच में हर छक्के के लिए, ल्यूमिनस राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर सांभर क्षेत्र में छह घरों को रौशन करेगा। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण एवं समुदाय दोनों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करना है। विशेष ऑल-पिंक जर्सी में सोलर पैनल का विज़ुअल रीप्रेज़ेन्टेशन दिया गया है, जो ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के रॉयल राजस्थान फाउन्डेशन के प्रयासों को दर्शाता है।

इस साझेदारी पर बात करते हुए जेक लश मैकक्रम, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, राजस्थान रॉयल्स ने कहा, ‘‘क्रिकेट खेल के दायरे से आगे बढ़कर सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखता है। ल्यूमिनस के साथ हमारी साझेदारी सिर्फ स्पॉन्सरशिप तक ही सीमित नहीं है, यह इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के साथ लाखों लोगों को प्रेरित करने के बारे में है। हम एक साथ मिलकर न सिर्फ ऊर्जा के स्वच्छ समाधानों को बढ़ावा देंगे बल्कि खेल के माध्यम से स्थायी भविष्य के निर्माण में नए बेंचमार्क भी स्थापित करेंगे। सौर ऊर्जा के माध्यम से हज़ारों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर महिलाएं अपने समुदाय में सोलर अम्बेसडर की भूमिका निभा सकती हैं। अपने इन प्रयासों के ज़रिए हम समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने वाले स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के अडॉप्शन और जागरुकता को बढ़ाना चाहते हैं।’

ऊर्जा समाधानों में लीडर होने के नाते, ल्यूमिनस इनोवेशन एवं स्थायित्व के लिए प्रतिबद्ध है तथा उपभोक्ताओं को ऊर्जा के स्वच्छ एवं स्मार्ट विकल्प अपनाने में सक्षम बना रहा है। राजस्थान रॉयल्स के साथ यह साझेदारी आधुनिक उत्पादों के अडॉप्शन को बढ़ावा देकर देश के वंचित क्षेत्रों में बदलाव लाएगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर