उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस को लेकर चल रहा शिक्षकों का विरोध फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा। सोमवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन के बाद मंगलवार को भी ऑनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ विरोध जारी है। कई जगहों पर शिक्षक काली पट्टी बांध स्कूल पहुंचे।
सोमवार को सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान मसले का हल निकालने के लिए सभी जिलों को डीएम को जिम्मेदारी सौंपी। कहा कि स्थानीय स्तर पर ही इस मसले का हल निकाला जाए। सीएम ने निर्देश दिया कि बीएसए, एबीएसए खुद शिक्षकों से मिलें और उनकी समस्या का समाधान करें।
डीजी के साथ बैठक में नहीं बनी सहमति
सोमवार को शिक्षक संगठनों के साथ बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने डिजिटल अटेंडेंस को लेकर सहमति बनाने का प्रयास किया लेकिन वार्ता सफल नहीं रही। करीब 45 मिनट तक चली बैठक में कई शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
हालांकि बैठक में बीच का रास्ता नहीं निकल पाया। शिक्षकों की अन्य मांगो को लेकर महानिदेशक की तरफ से पहले डिजिटल अटेंडेंस शुरू करने की बात कही गई। इसके बाद ही अन्य मांगों की सुनवाई करने को कहा गया। इस दौरान कुछ संगठनों ने बैठक का बहिष्कार किया।
डिजिटल अटेंडेंस पर आम शिक्षक कर रहा विरोध
महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या ने बताया कि डिजिटल अटेंडेंस को लेकर विरोध आम शिक्षक कर रहा है। इससे परेशान भी सबसे ज्यादा दूर-दराज के क्षेत्रों में तैनात शिक्षक हैं। शिक्षक संगठन सिर्फ उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
शिक्षकों में आक्रोश इस बात का हैं कि पहले से ही उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होता आया है। अब फिजूल की सख्ती भी शुरू कर दी गई। यही कारण है कि इस बार शिक्षक आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुका है।