Explore

Search

January 15, 2026 10:51 pm

LPG Price Hike: LPG सिलेंडर ₹111 महंगा… 2026 के पहले दिन तगड़ा झटका, दिल्ली से मुंबई तक ये नए रेट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली: साल 2026 की शुरुआत महंगाई के झटके के साथ हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (IOC, BPCL, HPCL) ने 1 जनवरी 2026 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹111 की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ेगी, जिससे खाने-पीने की चीजें महंगी हो सकती हैं

राहत की बात यह है कि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अप्रैल 2025 के बाद से घरेलू गैस के दाम स्थिर हैं।

प्रमुख शहरों में नई कीमतें (19 किलो कॉमर्शियल सिलेंडर, 1 जनवरी 2026 से):

  • दिल्ली: ₹1,691.50 (पहले ₹1,580.50)
  • मुंबई: ₹1,642.50 (पहले ₹1,531.50)
  • कोलकाता: ₹1,795 (पहले ₹1,684)
  • चेन्नई: ₹1,849.50 (पहले ₹1,739.50)

    घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम अपरिवर्तित:

    • दिल्ली: ₹853
    • मुंबई: ₹852.50
    • कोलकाता: ₹879
    • चेन्नई: ₹868.50

    यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों, डॉलर-रुपये की विनिमय दर और अन्य वैश्विक कारकों के आधार पर की गई है। 2025 में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम औसतन कम हुए थे, लेकिन नए साल में यह उलटा ट्रेंड शुरू हो गया।

    दिल्ली-NCR में PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) उपभोक्ताओं को राहत: IGL ने घरेलू PNG के दाम ₹0.70 प्रति SCM कम किए हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर