राजस्थान में मानसून की मेहरबानी से कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. इसके चलते जयपुर, दौसा, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई. कोटा में दिनभर में सवा दो इंच बारिश हुई. वहीं राजधानी जयपुर में शनिवार शाम को कई इलाकों में छितराई बारिश हुई. बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ में तीन इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई.
मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हो रही बारिश का असर अब राज्य के बांधों पर दिखने लगा. राजस्थान में बाधों का जलस्तर बढ़ने लगा है और गेट खुलने शुरू हो गए हैं. कोटा बैराज के छह गेट शनिवार शाम सवा 5 बजे खोले गए. सात-सात फीट गेट खोलकर करीब 51 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. सुबह से ही बैराज के कई कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से बैराज में पानी की आवक जारी है. वहीं चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध में भी पानी की आवक जारी है. अब तक 75 हजार 510 क्यूसेक पानी की आवक हो चुकी है.
Most Beautiful female’s Politician: ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला राजनेता!
कहां कितना रहा तापमान
प्रदेश में शनिवार को सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 41.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बीकानेर में 40.5 डिग्री, फलौदी में 40 डिग्री, जैसलमेर में 39.7 डिग्री, पिलानी में 37 डिग्री, अजमेर में 34 डिग्री और कोटा में 31.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया.
कल से और तेज होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग की ओर से जारी फोरकास्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियां तेज होगी. इस दौरान कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश हो सकती है. वहीं 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.
