NSDL IPO Listing: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के IPO की मार्केट में एंट्री का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार था, जो आखिरकार आज खत्म हो गई. 6 अगस्त को इसके शेयरों की भारतीय शेयर बाजार में एंट्री हुई. NSDL के शेयर बुधवार को BSE पर अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले 880 रुपये यानी 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
ऐसे में जिन निवेशकों ने इसमें एक लॉट लिया था और इसमें 14400 रुपये लगाए थे, वो लिस्टिंग के दिन 15840 रुपये बन गए. हालांकि GMP के मुकाबले इसकी लिस्टिंग फीकी रही. लिस्टिंग के बाद NSDL के शेयर 2.2% बढ़त के साथ 899.95 रुपये पर पहुंच गए. सुबह 10:55 बजे तक इसके शेयर 912.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……
GMP दे रहा था फायदे का इशारा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक NSDL IPO का GMP 5 अगस्त 2025 को रात 11:36 बजे तक ₹125 दर्ज किया गया. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले ₹925 पर लिस्ट होने का अनुमान था, जिससे निवेशकों को प्रति शेयर 15.62% के मुनाफा की उम्मीद थी.
41.01 गुना हुआ था सब्सक्राइब
NSDL के IPO को को निवेशकों ने भर-भर कर सब्सक्राइब किया था. इसे कुल 41.01 गुना सब्सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों की श्रेणी में 7.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से में 34.98 गुना, और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी में 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला था. इस जबरदस्त मांग के चलते निवेशकों के बीच NSDL के प्रति उत्साह देखने को मिला था.
IPO से जुड़ी डिटेल
IPO की बिक्री 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुली थी.
शेयर अलॉटमेंट 4 अगस्त को तय किया गया.
कंपनी ने 760-800 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड रखा था.
कंपनी इसके जरिए 4,011.60 करोड़ रुपये जुटाए.
यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था.
इसमें 5.01 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल थे.
