Explore

Search

January 29, 2026 3:56 am

LIC: ये है स्कीम की डिटेल……’महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 7000 रुपए…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक खास योजना एलआईसी बीमा सखी योजना शुरू की है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो हर महीने आय अर्जित कर अपने परिवार को सहयोग देना चाहती हैं. इस योजना के तहत महिलाएं एलआईसी एजेंट बनकर न सिर्फ कमाई करेंगी बल्कि लोगों को बीमा के प्रति जागरूक भी करेंगी.

Haircare Tips: जानें स्कैल्प हेल्थ से जुड़ी जरूरी बातें……’हफ्ते में कितने दिन बाद करना चाहिए शैंपू…..

LIC एजेंट बनके होगी मोटी कमाई

बीमा सखी योजना का मकसद महिलाओं को एलआईसी एजेंट के तौर पर भर्ती कर उन्हें पूरी ट्रेनिंग और जरूरी संसाधन मुहैया कराना है. ट्रेनिंग के बाद ये महिलाएं गांव और कस्बों में लोगों को बीमा योजनाओं के फायदे बताएंगी. सफल एजेंट बनने के लिए महिलाओं को वित्तीय सहायता और प्रचार सामग्री भी दी जाएगी ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सकें.

तीन साल तक सरकार देगी इतने रुपए

इस योजना की खास बात यह है कि चुनी गई महिला एजेंटों को पहले तीन साल तक हर महीने वजीफा मिलेगा. पहले साल उन्हें हर महीने 7,000 रुपए दिए जाएंगे. दूसरे साल में यह राशि घटकर 6,000 रुपए प्रति माह हो जाएगी, लेकिन इसके लिए शर्त है कि पहले साल शुरू की गई कुल पॉलिसियों में से कम से कम 65% पॉलिसियां दूसरे साल भी चालू रहनी चाहिए.

किसे मिलेगा स्कीम का फायदा?

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना जरूरी है. हालांकि, एलआईसी के मौजूदा एजेंट या कर्मचारी और उनके करीबी रिश्तेदार इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं. रिश्तेदारों में पति-पत्नी, माता-पिता, बच्चे, भाई-बहन और ससुराल पक्ष शामिल हैं. इसी तरह रिटायर्ड कर्मचारी और पूर्व एजेंट भी इस योजना के तहत दोबारा नियुक्त नहीं किए जाएंगे.

इस तरह एलआईसी बीमा सखी योजना महिलाओं के लिए आय का जरिया बनने के साथ-साथ उन्हें अपने क्षेत्र में सामाजिक रूप से मजबूत भी बनाएगी. अगर आप भी खुद को आर्थिक रूप से सशक्त करना चाहती हैं तो यह योजना आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर