auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 4, 2025 12:11 pm

LIC Smart Pension Plan: एलआईसी स्मार्ट पेंशन प्लान लॉन्च!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

LIC Smart Pension Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एक नई पेंशन स्कीम लॉन्च की है। नई स्मार्ट पेंशन प्लान (Smart Pension Plan) को खासतौर पर रिटायर्ड लोगों को स्थिर और भरोसेमंद इनकम मुहैया कराने के इरादे से डिजाइन किया गया है। सिंगल-प्रीमियम, नॉन-पर और नॉन-लिंक्ड प्लान में कई ऐन्युटी ऑप्शन मिलते हैं जिनमें सिंगल लाइफ (single life) और ज्वॉइंट लाइफ ऐन्युटीज (joint life annuities) का विकल्प शामिल है।

LIC ने अपने X (Twitter) प्लान पर नए प्लान को लेकर जानकारी दी। और जोर दिया कि रिटायरमेंट को ‘फाइनेंशियल फ्रीम की शुरुआत’ के तौर पर देखा जाना चाहिए ना कि कमाई के अंत के तौर पर। Smart Pension Plan के साथ पॉलिसीधारक जिंदगीभर की वित्तीय सुरक्षा के साथ आगे बढ़ सकते हैं और तनाव-मुक्त गोल्डन ईयर्स बिता सकते हैं।

मुनमुन चक्रवर्ती ने दिग्गज गायक “उदित नारायण” पर गंभीर आरोप लगाए!

Smart Pension Plan: योग्यता और मुख्य फीचर्स

स्मार्ट पेंशन प्लान खासतौर पर 18 से 100 वर्ष के बीच वाले लोगों के लिए है। हालांकि, चुने गए ऐन्युटी ऑप्शन के आधार पर योग्यता अलग-अलग हो सकती है। एक बार ऐन्युटी ऑप्शन सिलेक्ट करने पर इसे बदला नहीं जा सकता। इसलिए हमारी सलाह है कि पॉलिसी लेते समय सावधानीपूर्वक इस विकल्प का चुनाव करें।

इस योजना के लिए न्यूनतम खरीद राशि (minimum purchase amount) 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसमें कोई अधिकतम लिमिट नहीं है, हालांकि अधिकतम खरीद मूल्य (maximum purchase price) कंपनी की अंडरराइटिंग नीति के अधीन होगा। इस योजना के तहत न्यूनतम ऐन्युटी 1,000 रुपये है, और ऐन्युटी पेमेंट्स पॉलिसीधारक अपनी सुविधानुसार, वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक विकल्प चुन सकते हैं।

एनपीएस ग्राहकों के लिए विशेष सुविधाएं (Special Features for NPS Subscribers)
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) ग्राहक एलआईसी स्मार्ट पेंशन योजना के तहत तत्काल वार्षिकी (immediate annuity) का फायदा उठा सकते हैं।

अतिरिक्त फीचर्स

-अलग-अलग वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कई ऐन्युटी ऑप्शन रेंज
-एकल-जीवन (single-life) या संयुक्त-जीवन वार्षिकी (joint-life annuities) में से किसी एक को चुनने की फ्लेक्सिबिलिटी
-अधिक खरीद राशि (higher purchase amounts) के लिए इन्सेन्टिव्स
-मौजूदा पॉलिसीधारकों और मृत पॉलिसीधारकों के लाभार्थियों के लिए विशेष इन्सेन्टिव्स
-डेथ बेनेफिट के लिए विभिन्न विकल्प, जिनमें एकमुश्त भुगतान, वार्षिकीकरण (annuitization) या किश्तें शामिल हैं
-यह नई योजना सेवानिवृत्ति के बाद के वर्षों के दौरान वित्तीय स्थिरता की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए अनुरूप रिटायरमेंट सॉल्यूशन ऑफर करने की LIC की रणनीति का हिस्सा है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login