Explore

Search

November 27, 2025 5:16 pm

इन देशों को छोड़ दिया पीछे……’24 मेडल के साथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के टॉप-2 में रहा भारत…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

साउथ कोरिया के गुमी में खेली गई 26वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इस बार भारत ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इस चैंपियनशिप में भारतीय एथलीटों ने कुल 24 पदक जीते हैं, जो उसका 2017 के बाद का बेस्ट प्रदर्शन है. भारतीय खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल अपने नाम किए. इसकी मदद से भारत पॉइंटस टेबल में चीन के बाद दूसरे नंबर पर रहा. चीन 19 गोल्ड मेडल के साथ टॉप पर रहा. इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इससे भारत की ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. भारत की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……

प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “हाल ही में साउथ कोरिया में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर भारत को गर्व है. पूरे चैंपियनशिप में हर एथलीट की कड़ी मेहनत साफ दिखाई दी. एथलीटों को उनके फ्यूचर की शुभकामनाएं”.

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?

गुमी में एक जून को समाप्त हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीटों ने ट्रैक और फील्ड दोनों ही कंपटिशंस में शानदार प्रदर्शन किया. इसमें गुलवीर सिंह सबसे आगे रहे. उन्होंने पुरुषों की 5,000 मीटर और 10,000 मीटर दौड़ में दो गोल्ड जीते. इसके अलावा 5,000 मीटर दौड़े में उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. जबकि 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि 100 मीटर की बाधा दौड़ में ज्योति याराजी ने गोल्ड पर कब्जा जमाया.

रुपल चौधरी ने रचा इतिहास

रिले में मिक्स और महिलाओं की 4×400 मीटर में भारत ने गोल्ड मेडल जीता. इस दौरान रुपल चौधरी ने तीन मेडल जीतकर सबको चौंका दिया. उन्होंने महिलाओं की रिले में गोल्ड, महिलाओं की 400 मीटर में दौड़ में सिल्वर और मिक्स रिले में ब्रांज मेडल जीता.

फील्ड इवेंट छाए भारतीय एथलीट

फील्ड इवेंट में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. पूजा सिंह ने महिलाओं की हाई जंप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा नंदिनी अगासरा ने हेप्टाथलॉन में जीत हासिल की. अनिमेष कुजूर ने पुरुषों की 200 मीटर स्प्रिंट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए ब्रांज मेडल जीता, जबकि पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा सचिन यादव (जैवलिन थ्रो), प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) और तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन) ने सिल्वर मेंडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया.

जापान को छोड़ा पीछे

इस चैंपियनशिप में चीन ने कुल 32 पदकों में से 19 गोल्ड मेडल के साथ अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन भारत के 8 गोल्ड के साथ जापान को पीछे छोड़ दिया. जापान के कुल 28 मेडल हैं, लेकिन वो केवल 5 गोल्ड ही जीत पाया था.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर