Explore

Search

December 7, 2025 4:35 am

जानें कहां बचेगी आपकी ज्यादा EMI…….’ये 8 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते रेपो लिंक्ड होम लोन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय रिजर्व बैंक ने 9 अप्रैल को अपनी मौद्रिक नीति में रेपो रेट घटाने का फैसला लिया है. आरबीआई के इस फैसले के बाद अब होम, कार और पर्सनल लोन की ईएमआई सस्ती हो जाएगी. आरबीआई के इस फैसले के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी RBLR रेट घटाकर 9.10 फीसदी से 8.85 फीसदी कर दिया है. तो वही इंडियन नेशनल बैंक ने 11 अप्रैल से अपने RBLR रेट में 0.35 फीसदी की कमी की है.इसके अलावा Bank of India और UCO Bank ने भी अपने लेंडिंग रेट में 25 बेसिस प्लाइंट की कटौती का ऐलान किया है. अगर आप इस महीने यानी अप्रैल में लोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं.

क्या है सही इलाज…….’किडनी में पथरी निकालने के लिए सर्जरी कराएं या दवाएं खाएं…..

कौन से बैंक दे रहे सस्ते रेपो लिंक्ड होम लोन
जो बैंक सस्ता होम लोन दे रहे हैं, उनमें ज्यादातर पब्लिक सेक्टर के बैंक हैं. इन बैंकों के इंटरेस्ट रेट 8.1 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक हैं. इसमें बैंक की शुरुआती ब्याज दर (प्रति वर्ष) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.10 फीसदी , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.10फीसदी , बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.10फीसदी , केनरा बैंक 8.15 फीसदी , बैंक ऑफ बड़ौदा 8.15फीसदी , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.25 फीसदी और पंजाब एंड सिंध बैंक 8.25 फीसदी शामिल हैं. इसके उलट प्राइवेट सेक्टर के ज्यादातर बैंकों के लोन की रेट 8.5 फीसदी या इससे ज्यादा है.

अप्रैल 2025 के लिए सबसे सस्ते होम लोन ब्याज दर देने वाले बैंक

बैंक का नाम शुरुआती ब्याज दर (प्रतिवर्ष)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.10%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.10%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.10%
केनरा बैंक 8.15%
बैंक ऑफ बड़ौदा 8.15%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 8.25%
पंजाब एंड सिंध बैंक 8.25%
ये भी पढ़ें- अब 90 नहीं 75 फीसदी तक ही मिलेगा गोल्ड की कीमत पर लोन! RBI ला रहा सख्त नियम

क्रेडिट स्कोर के आधार पर बदल सकता हैं रेट
ध्यान दें कि ऊपर जो रेट दिए गए हैं वे बैंकों के शुरुआती रेट हैं. इनमें लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर के आधार पर बदलाव हो सकता है.
आरबीआई के फैसले के बाद घटाई रेट
इन सभी बैंकों ने फरवरी 2025 में आरबीआई द्वारा रेपो रेट्स में कटौती के बाद अपनी होम लोन के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था. बुधवार, 9 अप्रैल को आरबीआई द्वारा 0.25 फीसदी रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद 4 बैंकों ने अपने कर्ज सस्ते कर दिए हैं. ऐसे में आपको EMI पर बचत करने का मौका है.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर