Explore

Search

December 7, 2025 6:26 am

जानें क्या है पूरा मामला……’ट्रेविस हेड के एड पर बवाल, RCB ने कोर्ट में घसीटा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

RCB और Uber के बीच विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद उस विज्ञापन को लेकर है, जिसमें SRH से IPL खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड नजर आ रहे हैं. RCB के मुताबिक विज्ञापन में मजाक उड़ाते हुए उसे Royally Challenged Bengaluru” कहा गया है. Uber-India को ये मजाक अब भारी पड़ता दिख रहा है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसे लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

RCB को किस बात से आपत्ति

IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से मजाक उड़ाने के मामले में केस दाखिल करते हुए कहा गया कि विज्ञापन में प्रयोग में लाई गई शब्दावली से उनकी ब्रांड की इमेज खराब हुई है. RCB ने कहा वैसा कर उन्होंने उनके ट्रेडमार्क पर सीधा हमला बोला है. उसके मुताबिक विज्ञापन में ऐसा मजाक उड़ाने के मकसद से ही किया गया होगा.

अब जान लीजिए: किन फलों और सब्जियों को एक साथ स्टोर नहीं करना चाहिए…..

नाम ही नहीं स्लोगन का भी उड़ाया मजाक- RCB

सिर्फ RCB के नाम से ही खिलवाड़ नहीं हुआ है. फ्रेंचाइजी ने कोर्ट में बताया कि विज्ञापन में उनके पंसदीदा स्लोगन Ee Saala Cup Namde का भी मजाक बना है. RCB के मुताबिक वो स्लोगन टीम और फैंस दोनों से इमोशनली जुड़ा है. ऐसे में विज्ञापन में उसे व्यंग्यात्मक तरीके से पेश करना फैंस और टीम दोनों के इमोशन से मजाक है और कुछ नहीं.

RCB के एक्शन पर Uber India क्या कदम उठाएगा?

बहरहाल, विज्ञापन पर लिए RCB के एक्शन के बाद अब सबकी निगाहें Uber India के रिएक्शन को देखने पर जमीं है. देखना ये है कि उनका स्टैंड क्या होता है? क्या Uber उस विज्ञापन को वापस लेगी या अपने बचाव में कुछ दलील पेश करेगी. IPL का सुरूर हर मैच के साथ बढ़ रहा है. RCB भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. ऐसे में इस बीच ये मामला सामने आने से माहौल गरमा गया है.

क्या कहता है ऐसे मामलों में कानून?

RCB की दलीलें भारी पड़ती हैं और अगर कोर्ट उससे सहमत होता है तो इसमें दो राय नहीं कि उबर इंडिया को ना सिर्फ विज्ञापन को हटाना पड़ेगा बल्कि माफी भी मांगनी पड़ेगी. खैर, इस मामले में उबर इंडिया की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद सारी निगाहें दिल्ली हाईकोर्ट की ओर भी जमेंगी, कि वो इस मामले में क्या फैसला करता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर