Explore

Search

November 13, 2025 2:22 pm

जानें पहले मुकाबले के लिए कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन…..’IPL 2025 की सबसे मजबूत टीम सनराइजर्स हैदराबाद…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी। सनराइजर्स की भिड़ंत अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स से होगी।

आईपीएल 2025 में भी SRH की टीम काफी मजबूत दिख रही है। फैंस इस टीम को तबाही बता रहे हैं। पिछले सीजन में ये टीम फाइनल में केकेआर से हार गई थी, लेकन इस बार की टीम पिछले साल से भी खूंखार दिख रही है। हैदराबाद की टीम में कई मैच विनर और टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं।

प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दो भाई और दोनों तबाही, यानी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करेंगे। तीन नंबर पर ईशान किशन का खेलना तय है। इस तरह टॉप ऑर्डर में तीनों टी20 के माहिर खिलाड़ी हैं। इसके बाद चार नंबर पर युवा नितीश कुमार रेड्डी और पांच नंबर पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन खेलेंगे। ये दोनों किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

त्वचा के लिए संजीवनी, जानिए फायदे……’संतरे के छिलके और बीज फेंककर कर रहे हैं गलती!

इसके बाद 6 नंबर पर अभिनव मनोहर खेल सकते हैं। अभिनव भारतीय घरेलू क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाज हैं। सात नंबर पर वियाम मुल्डर को मौका मिल सकता है। मुल्डर गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों से टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो पेस अटैक काफी घातक है। कप्तान पैट कमिंस के साथ मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल हैं। तीनों किसी भी बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ सकते हैं। स्पिनर में राहुल चाहर हैं। साथ में एडम जम्पा का विकल्प भी मौजूद है।

SRH की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर