Explore

Search

July 1, 2025 8:24 pm

जानें कैसे: रिटायर्ड कर्मचारियों को तोहफा! यूनिफाइड पेंशन स्कीम से बढ़ेगी मासिक आय……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Unified Pension Scheme Retirement Benefits: अगर आप केंद्र सरकार से रिटायर हुए कर्मचारी हैं और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत पेंशन ले रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से एक नई योजना लागू की है, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS). यह योजना उन कर्मचारियों और उनके वैध जीवनसाथियों को अतिरिक्त पेंशन लाभ देने के लिए शुरू की गई है, जो 31 मार्च 2025 तक NPS के तहत रिटायर हो चुके हैं. इस स्कीम का मकसद रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय सुरक्षा को और मजबूत बनाना है. UPS में एकमुश्त भुगतान, मासिक पेंशन टॉप-अप और ब्याज जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं.

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)?

UPS केंद्र सरकार की एक वैकल्पिक पेंशन योजना है, जिसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया गया है. यह स्कीम विशेष रूप से उन कर्मचारियों के लिए बनाई गई है जो NPS के तहत रिटायर हो चुके हैं और जिनकी सेवा कम से कम 10 साल की रही है. UPS के तहत पेंशन राशि में बढ़ोतरी की जाती है ताकि रिटायरमेंट के बाद खर्चों में कोई परेशानी न हो. यह योजना मौजूदा एन्युटी सिस्टम को पूरा करती है और अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है.

गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….

कौन से लाभ मिलेंगे UPS के तहत?

UPS योजना के अंतर्गत तीन प्रमुख लाभ मिलते हैं:

  • एकमुश्त भुगतान – अंतिम वेतन और महंगाई भत्ते (DA) का एक-दसवां हिस्सा हर छह महीने की सेवा के लिए दिया जाएगा.
  • मासिक टॉप-अप राशि – NPS से मिलने वाली एन्युटी और UPS पेंशन के बीच के अंतर को पूरा करने के लिए हर महीने अतिरिक्त राशि दी जाएगी.
  • बकाया पर ब्याज – जितनी भी पुरानी बकाया राशियां हैं, उन पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के अनुसार ब्याज मिलेगा.
UPS का दावा कैसे करें और कब तक?

UPS का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है. रिटायर होने वाले कर्मचारी या उनका जीवनसाथी UPS के लिए निर्धारित फॉर्म को अपने संबंधित DDO (ड्राइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिस) में जमा कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो www.npscra.nsdl.co.in/ups.php पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. लाभ लेने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है. इसके बाद कोई क्लेम स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर