Explore

Search

April 18, 2025 5:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

जानें- कितनी बढ़ेगी सैलरी…….’योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ा दिया DA

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ता) में 2 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान किया है. इस बढ़ोतरी के बाद 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया. इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी का इजाफा किया था. महंगाई दर को समायोजित करने के लिए सरकार डीए में इजाफा करती है, ताकी कर्मचारियों के जीवनयापन पर महंगाई दर का प्रभाव नहीं पड़े.

16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

यूपी सरकार के डीए में इजाफे का लाभ कुल 16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. बढ़े हुए 2 फीसदी डीए का भुगतान अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ किया जाएगा. डीए में हुई यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी. यानी कर्मचारियों को एरियर भी मिलेगा. डीए किसी भी सरकारी कर्मचारी की सैलरी स्ट्रक्चर का अहम हिस्सा होता है. सरकार साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है.

लू से बचाने में करता है मदद, नोट करें रेसिपी…….’गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है आम पन्ना…..

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

सरकार आमतौर पर हर साल होली और दिवाली जैसे त्योहारों से पहले DA में बढ़ोतरी का ऐलान करती है. लेकिन इस बार देर से ऐलान किया गया है. इस 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ही अब DA 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसे अब हर महीने 360 रुपये (18,000 रुपये का 2%) ज्यादा मिलेंगे, यानी सालाना 4,320 रुपये का फायदा होगा.

यह डीए सातवें वेतन आयोग के तहत दिया गया है. केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है. हालांकि, इसकी प्रक्रिया अभी शुरू हुई है या नहीं इसपर आधिकारिक जानकारी नहीं आ पाई है. सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव के लिए आठवां वेतन आयोग लेकर आ रही है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर