Explore

Search

October 15, 2025 9:28 am

एक्सपर्ट्स से जानें……’कम नींद कैसे बनती है वजन बढ़ने का कारण……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यदि आपका वजन बढ़ रहा है तो आपको अपनी नींद पर ध्यान देने की जरूरत है. नींद का सीधा संबंध आपके वजन से है. सोने के दौरान शरीर को आराम तो मिलता है, लेकिन साथ ही कुछ हार्मोन भी रिलीज होते हैं. इन हार्मोन का ही वजन से संबंध होता है. ये हार्मोन आपके शरीर में ज्यादा हैं तो आपको नींद की समस्या हो सकती है. शोध बताते हैं कि नींद की कमी और अधिकता दोनों ही शरीर के वजन पर असर डालती हैं.

जानिए विस्तार से…….’आपके परिवार के लिए सबसे अच्छा कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी कौन सा है…..

दिल्ली में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अजय कुमार बताते हैं कि नींद के दौरान हमारे शरीर में एक हार्मोन कोर्टिसोल रिलीज होता है. यह कोर्टिसोल हार्मोन सुबह जागने से समय पर अपने उच्चतम स्तर पर होता है. इसके बाद धीरे-धीरे दिन भर में यह हार्मोन कम होता है. जब यह हार्मोन पूरी तरह से कम नहीं होता तब तक नींद नहीं आती. यह हार्मोन वजन बढ़ने का प्रमुख कारण होता है. इसके अलावा कम नींद लेने से भूख बढ़ती है और ज्यादा आहार लिया जाता है. इससे भी वजन तेजी से बढ़ता है.

मेटाबॉलिज्म को भी प्रभावित करती है नींद

कम नींद लेने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इससे वजन बढ़नेकी आशंका रहती है. इसके अलावा कम नींद लेने से शरीर में हार्मोन असंतुलन भी होता है. कम नींद लेने से लेप्टिनऔर घ्रेलिन हार्मोन डिसबैलेंसहो जाते हैं. लेप्टिनजो तृप्ति की भावना पैदा करता है और घ्रेलिन जो भूख को बढ़ाता है. कम नींद लेने से लेप्टिनकम होता है घ्रेलिन बढ़ता है. जिससे व्यक्ति ज्यादा आहार लेता है.

थकान रहती है

कम नींद लेने से दिन भर थकान रहती है. जिसके कारण आप व्यायाम या शारीरिक गतिविधियां कम करते हैं. इससे भी वजन बढ़ता है. नींद कम लेने से तनाव भी बढ़ता है. तनाव बढ़ने से वजन पर प्रभाव पड़ता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि जो लोग कम नींद लेते हैं उनका बीएमआई और मोटापा बढ़ने की आशंका ज्यादा रहती है.

शोध भी करते हैं पुष्टि

कुछ शोध से भी पता चलता है कि कम नींद लेने से वजन पर बढ़ता है. कम नींद लेना वजन बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण है. जबकि अच्छी और गहरी नींद लेने से वजन कम होता है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर