Explore

Search

October 14, 2025 5:18 pm

एक्सपर्ट से जानें: क्या टीका लगने के बाद भी हो सकती है खसरा से मौत…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

खसरा के बचाव के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत एमएमआरका टीका लगाया जाता है. यह टीका खसरा से बचाव करता है. हालांकि कई क्षेत्र में बच्चों में टीकाकरण का प्रतिशत काफी कम है. जिसके कारण हर साल बच्चे खसरा से संक्रमित होते हैं. इनमें से कुछ बच्चों की मौत भी हो जाती है. इसके पीछे बड़ा कारण यह है कि ग्रामीण इलाकों में खसरा होने पर लोग बच्चों का डॉक्टर से उपचार नहीं करवाते और देसी उपचार पर ही भरोसा करते हैं. कुछ इलाकों मेंमान्याताओंके कारण बच्चों को दवा नहीं दिलवाई जाती है. ऐसे मामलों में बच्चों की मौत की आशंका रहती है.

फलों का राजा: किन लोगों को नहीं पीना चाहिए……’गर्मियों में मैंगो शेक पीने के फायदे और नुकसान…..

खसरे का टीका 97 प्रतिशत तक सुरक्षा देता है. खसरे का टीका लगवाने वाले 3 प्रतिशत तक बच्चों में खसरा होने की आशंका रहती है. खसरा रूबेला वायरस के कारण होने वाली एक वायरल बीमारी है. यह वायरस नाक और गले में पाया जाता है और हवा के जरिए फैल सकता है. बदलते मौसम में यह वायरस खासा प्रभावी हो जाता है. आबादी में जहां टीकाकरण का प्रतिशत कम है वहां इसके फैलने की आशंका बनी रहती है.

टीका लगने के बाद भी हुआ है खसरा

गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशनऑफिसर डॉ. नीरज अग्रवाल बताते हैं कि कई मामलों में टीकाकरण के बाद भी बच्चों में खसरा संक्रमण देखा गया है. हालांकि इसकी रिपोर्टिंग होने पर बच्चे के तुरंत ही उपचार दिलवाया जाता है. कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें माता-पिता ने मान्यताओं के चलते खसरा संक्रमित बच्चे को उचित उपचार नहीं दिलवाया. हालांकि बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

जरूर करवाए टीकाकरण

खसरा के बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण जरूरी है. टीकाकरण बच्चों को 97 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करता है. बच्चों को टीके की दो डोज लगती हैं. पहली डोज एक साल की आयु में और दूसरी डोज 4 से 6 साल की आय़ु में लगती है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में अभी भी टीकाकरण का प्रतिशत कम है. जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान भी चला रहा है. डॉ. नीरज अग्रवाल कहते हैं कि बच्चों को खसरा और अन्य जानलेवा रोगों से बचाने के लिए उकाटीकाकरण जरूर करवाना चाहिए.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर