भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर 1 जुलाई, मंगलवार को खेलना है. पहले टी20 में टीम इंडिया ने 97 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में स्मृति मंधाना ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. अब दूसरे टी20 को भी टीम इंडिया अपने नाम जरूर करना चाहेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि दूसरा टी20 कहां लाइव स्ट्रीम होगा. साथ ही मैच के डिटेल्स के बारे में यहां जानिए.
लंबे समय तक नहीं होगा खराब……’इन 5 तरीकों से करें पुदीने को स्टोर…….
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी20
कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20?
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 1 जुलाई, मंगलवार को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात में 11 शुरू होगा और टॉस 30 मिनट पहले यानी 10:30 बजे होगा. दूसरा टी20 मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव एप और फैनकोड पर भी होगी.
पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत
पहले टी20 मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे. टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने 62 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 112 रन की तूफानी पारी खेली थी. अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेला था. स्मृति मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने 43 रन का योगदान दिया था जबकि शेफाली वर्मा ने 20 रन बनाए थे. ऋचा घोष 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई थी. इंग्लैंड महिला टीम की ओर से लॉरेन बेल ने चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
जवाब में इंग्लैंड टीम 113 रन पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड की ओर से कप्तान नेट स्काइवर ब्रंट ने 66 रन की पारी खेली थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही. ब्रंट के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. भारतीय महिला टीम की ओर से युवा खिलाड़ी श्री चरानी ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. चोटिल होने की वजह से पहले टी20 में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हिस्सा नहीं लिया था लेकिन दूसरे टी20 में उनकी वापसी की उम्मीदें हैं.
भारतीय महिला टीम:
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्री चरानी, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, सयाली सतघरे, क्रांति गौड़
इंग्लैंड महिला टीम:
नताली साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, एमी जोन्स (विकेटकीपर), डैनी व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, पैगे शॉल्फिल्ड, एम अर्लट, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, इसी वोंग
