KVS Admission 2024-2025: जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराने के इच्छुक हैं, उनके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। केंद्रीय विद्यालय की हर क्लास में दाखिले की आठ-आठ सीटें घटा दी गई हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन मौजूद है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। जबकि पहले अभी तक प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक हर क्लास में 40-40 सीटें हुआ करती थीं।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
स्टेट ट्रांस्फर का नहीं मिलेगा लाभ
वहीं, इसके साथ ही बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है। प्राइवेट सेक्टर की नौकरी कर रहे अभिभावकों का स्टेट के बाहर ट्रांसफर होने पर बच्चों को दूसरे राज्य के विद्यालय में ट्रांसफर नहीं मिलेगा। अगर सरल भाषा में कहें तो प्राइवेट नौकरी में काम कर रहे लोगों के बच्चों को स्टेट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि केवी में हर साल भारी मात्रा में एडमिशन एप्लीकेशन आते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन
- बता दें कि में केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 और बाकी सभी कक्षाओं में दाखिले के लिए आवदेन प्रक्रिया चल रही है। क्लास 1 के लिए 15 अप्रैल 2024 तक अप्लाई किया जा सकता है, जो कि लास्ट डेट है।
- वहीं बाकी सभी क्लासेज के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2024 है।
- क्लास 1 के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद 29 अप्रैल और फिर 8 मई को तीसरी जारी की जाएगी।
- वहीं बाकी सभी क्लासेज के लिए लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी।
एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
मूल जन्म प्रमाण पत्र
- एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र(अगर लागू हो)
- आवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
- पेरेंट्स का आधार कार्ड
- बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो(2)