कोटा 28 जनवरी। शहर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुमानपुरा थाना पुलिस की टीम ने दो स्पा सेंटर्स पर छापा मार सन्दिग्ध अवस्था में मिले नौ युवक और युवतियों को धारा 151 में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि शहर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है। जिसके क्रम में एडिशनल एसपी संजय गुप्ता व सीओ भवानी सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान एसएचओ गुमानपुरा भूपेंद्र सिंह को मुखबिर से मल्टीपरपज स्कूल के सामने स्थित तत्वा बोर्ड व फ्रेश लाइफ स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली थी।
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों स्पा सेंटर की सीढ़ियों पर युवक-युवतियां आते-जाते मिले। स्पा सेंटर के अंदर चार युवतियां व पांच युवक मिले, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। इनके यहां आने और इकट्ठा होने का कारण पूछा तो कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। इस पर शांति भंग होने के अंदेशे में इन्हें धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
नीरज वर्मा पुत्र महावीर (21) निवासी थाना आरके पुरम, अमन पांडे पुत्र राजकुमार (24) निवासी महावीर नगर तृतीय, लोकेंद्र गुप्ता पुत्र सत्यनारायण (31) निवासी केशवपुर थाना महावीर नगर कोटा शहर, निर्मल गोचर पुत्र फूलचंद (20) निवासी केशोराय पाटन जिला बूंदी एवं रामावतार मीणा पुत्र केमराज (31) निवासी पीपलदा जिला कोटा ग्रामीण एवं चार युवतियों प्रीति साहू, पूजा नागर, संगीता जाटव व निकिता कुमारी को गिरफ्तार किया गया।