नई दिल्ली: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस घटना को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदपी घोष से करीब 13 घंटे तक पूछताछ हुई। वहीं आज मंगलवार को इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। आज सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10:30 बजे सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को स्वतः नोटिस लिया था।
आपको बता दें कि शीर्ष अदालत देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों, खासकर डॉक्टरों की हड़ताल और उनकी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए न्यायिक जांच के आदेश दे सकती है। वहीं जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से ठोस समाधान निकाले जाने के बाद डॉक्टर भी अपनी हड़ताल वापस ले सकते हैं।
आपको बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। उसके बाद डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। वहीं 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में भीड़ ने घुसकर तोड़फोड़ की थी।