auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 11:59 am

वजह जानकर करेंगे सलाम…….’टी20 से रिटायरमेंट के फैसले पर से विराट कोहली ने उठाया पर्दा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खूब रन उगल रहा है. इस सीजन में वह अब तक 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल हैं और आगे चल रहे बल्लेबाजों से वह ज्यादा दूर नहीं हैं. टी20 में बेजोड़ बल्लेबाजी करने के मामले में वह युवाओं को भी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास क्यों ले लिया? इस पर विराट कोहली ने अब खुद पर्दा उठाया है.

Manoj Kumar: भारत कुमार को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि: मनोज कुमार – एक युग, एक विचार, एक भावना

विराट ने किया बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने अपने संन्यास के फैसले को सही ठहराया है. संन्यास के करीब एक साल बाद इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें किसी भी तरह से बदली हैं. टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला पूरी तरह से सही था, क्योंकि नए खिलाड़ी अवसर की तलाश में बैठे थे, उन्हें भी समय मिलना चाहिए. अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन युवाओं को अधिक समय की जरूरत थी, जिससे वह पूरी तरह से दबाव झेलने की तैयार हो सके.”

वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी अर्धशतकीय पारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसकी मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी थी. इस तरह भारत ने 7 रन से यह मुकाबला जीतकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इस मैच में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप में फाइनल मैच से पहले विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश था, लेकिन बड़े मैच में उन्होंने एक बार शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

टी20 में विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. कोहली इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 4231 रनों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम 4223 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login