Explore

Search

May 7, 2025 12:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानें क्या है पूरा मामला: RCB के खिलाफ 6 टीमें, CSK की जीत के लिए करेंगी दुआ…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच प्लेऑफ की रेस को देखते हुए काफी अहम रहने वाला है. सीएसके भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह आरसीबी का खेल बिगाड़ सकती है. वहीं, आरसीबी की नजर ये मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर रहने वाली है. ऐसे में 6 टीमें इस मुकाबले में आरसीबी की हार के लिए दुआ करती हुईं नजर आएंगी.

इस तरह करें कच्चे दूध का इस्तेमाल…….’गर्मियों में नहीं जाएगा चेहरे का निखार…….

आरसीबी की हार के लिए दुआ करेगी 6 टीमें

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से अभी तक सीएसके, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें बाहर हुई हैं. वहीं, आरसीबी के अलावा गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम अगर इस मुकाबले में जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर जाएगी. जिसके चलते प्लेऑफ के लिए फिर 3 स्थान ही खाली रह जाएंगे और बाकी टीमों के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं कम हो जाएंगी.

बता दें, मुंबई इंडियंस फिलहाल 11 मैचों में 7 जीत के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, गुजरात 10 मैचों में 7 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. दूसरी ओर आरसीबी 14 अंक के साथ तीसरे, पंजाब 13 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के 12 अंक, लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक और कोलकाता नाईट राइडर्स के 9 अंक हैं. मुंबई के अलावा बाकी इन सभी टीमों के 4-4 मैच बाकी हैं. ऐसे में इनमें से कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

शानदार फॉर्म में आरसीबी की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने पिछले तीनों मैच जीतकर आ रही है. वहीं, सीएसके ने अपने पिछले तीनों मैच गंवाए हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम को पलड़ा इस बार भारी नजर आ रहा है. जो इस सभी 6 टीमों के लिए एक खराब संकेत हैं. वहीं, इस सीजन में आरसीबी एक बार सीएसके को हरा भी चुकी है. इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन की पहली भिड़त 28 मार्च को चेन्नई में हुई थी. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रन से बाजी मारी थी. हालांकि, आरसीबी आईपीएल के इतिहास में कभी भी सीएसके को एक सीजन में 2 लीग मैच नहीं हरा सकी है. ऐसे में उनके लिए ये मैच जीतना एक बड़ी चुनौती रहने वाली है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर