Explore

Search

March 12, 2025 8:11 pm

जानिए क्या है सुंदरता का पैमाना…….’टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं में दीपिका पादुकोण……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अगर आप भी दीपिका पादुकोण के फैन हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती के लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस हैं. हाल ही में, दीपिका ने सुंदरता की प्रतिस्पर्धा में नया कीर्तिमान रचा है. खूबसूरती के मामले में भी दीपिका पादुकोण काफी आगे हैं. दुनिया की टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण को भी शामिल किया गया है. दीपिका एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने टॉप 10 सुंदर महिलाओं में अपना स्थान बनाया है.

कहा- ‘मैं इससे बाहर निकलना चाहती हूं’……..’इस पोर्न स्टार ने रमजान के दिनों में एडल्ट इंडस्ट्री से किया तौबा…..

9वें स्थान पर रहीं दीपिका पादुकोण

दरअसल, साइंस के मुताबिक जोडी कॉमर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना गया है. उनके अलावा, बेयॉन्से और किम कार्दशियन ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है. आपको बता दें कि दीपिका इस लिस्ट में 9वें पायदान पर हैं. गौर हो कि ये लिस्ट एक साइंटिस्ट ने तैयार की है. उन्होंने दुनिया की मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन की लिस्ट तैयार करने के लिए गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी नाम से एक प्राचीन ग्रीक टेक्नीक का इस्तेमाल करते हुए लेटेस्ट कम्यूटराज्ड मैपिंग स्ट्रैटजी को यूज किया है.

ये हैं टॉप 10 खूबसूरत महिलाएं

जोडी कॉमर

जेंडाया

बेला हदीद

बेयॉन्से

एरियाना ग्रांडे

टेलर स्विफ्ट

जॉर्डन डन 

किम कार्दशियन

दीपिका पादुकोण

होयोन जंग

क्या है दीपिका पादुकोण का ब्यूटी रेश्यो

रिपोर्ट की मानें तो, गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी, जिसे Phi भी कहा जाता है. एक मैथमैटिकल मैथड है, जिसमें फिजिकल परफेकशन के फॉर्मूले को अप्लाई किया जाता है. आपको बता दें किप्राचीन ग्रीक के मुताबिक, सुंदरता को किसी के फेस और बॉडी पर स्पेसिफिक रेश्यो के तहत मापा जा सकता है. न्यूमरिकल फॉर्म में रेश्यो 1.618 के जितना करीब होता है, जो Phi के बराबर होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस स्केल पर 91.22 प्रतिशत के साथ टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में 9वां प्लेस मिला है.

जोडी कॉमर की आंखें, भौहें, नाक, होंठ, ठुड्डी और जबड़ा और चेहरे का आकार गोल्डन रेश्यो के बेहद करीब आता है. आपको ये भी बता दें इससे पहले अंबर हर्ड को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर