auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 20, 2025 1:59 am

जानिए इसके मायने…….’ईरान की टेंशन के बीच “बहरीन” का अमेरिका से परमाणु समझौता……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंता और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच बहरीन ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है. बहरीन और अमेरिका ने हाल ही में एक सिविल न्यूक्लियर को ऑपरेशन एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं.

ये डील न सिर्फ शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा के विकास की ओर इशारा करती है, बल्कि इसे अमेरिका की तरफ से ईरान को एक परोक्ष संदेश भी माना जा रहा है कि अगर तेहरान सहयोगी रवैया अपनाता है, तो उसे भी इस तरह की साझेदारी मिल सकती है.

UN Condemns Egypt’s Discrimination Against Baha’i Community

अमेरिका देगा तकनीक और ट्रेनिंग का साथ

इस डील के तहत अमेरिका बहरीन को न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी, रिसर्च, सेफ्टी प्रोटोकॉल और स्किल डेवलपमेंट में सहयोग देगा. बहरीन ने 2060 तक खुद को कार्बन न्यूट्रल बनाने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए वह क्लीन एनर्जी की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है. इस समझौते को उस मिशन की एक बड़ी छलांग माना जा रहा है.

SMR: छोटे देश की बड़ी उम्मीद

बहरीन जैसे छोटे देश के लिए Small Modular Reactors (SMRs) गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. ये रिएक्टर न केवल सस्ते और कॉम्पैक्ट होते हैं, बल्कि इन्हें इंस्टॉल करना और ऑपरेट करना भी आसान होता है. UAE की तरह, बहरीन भी फॉरेन टेक्निकल एक्सपर्ट्स की मदद से इन्हें चलाने की तैयारी में है.

साथ में आया बड़ा निवेश पैकेज

इस न्यूक्लियर डील के साथ-साथ बहरीन ने अमेरिका में करीब 17 अरब डॉलर के निवेश की भी घोषणा की है, जिसमें एविएशन, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रीज जैसे सेक्टर शामिल हैं. इतना ही नहीं एक 800 किलोमीटर लंबा सबमरीन फाइबर ऑप्टिक केबल प्रोजेक्ट भी सामने आया है, जो बहरीन, सऊदी अरब, कुवैत और इराक को आपस में जोड़ेगा.

बहरीन-अमेरिका रिश्तों की मजबूत नींव

अमेरिका और बहरीन के संबंध दशकों पुराने हैं. अमेरिकी नेवी की Fifth Fleet का मुख्यालय बहरीन में है. दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और अब्राहम अकॉर्ड्स जैसे कई समझौते पहले से मौजूद हैं. ऐसे में ये न्यूक्लियर डील सिर्फ ऊर्जा तक सीमित नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़ा कदम है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login