संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया है। दोनों सदनों को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सत्र के समाप्ति के बाद पीएम मोदी समेत देश के कई प्रमुख सांसदों की एक बैठक की तस्वीर सामने आई है। इस बैठक में पीएम मोदी और लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।
मुस्कुराते हुए दिखे राहुल
संसद के वर्तमान सत्र की समाप्ति के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देख कर कहा जा सकता है सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता हल्के मूड में दिखाई दे रहे थे। पीएम मोदी और स्पीकर ओम बिरला के बगल में बैठे विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बैठक में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे। इनके अलावा बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, सांसद सुप्रिया सुले समेत कई और सांसद मौजूद थे।
लोकसभा की कार्य उत्पादकता 136 प्रतिशत रही
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा से पहले बताया कि इस सत्र में 15 बैठकें हुईं जो 115 घंटे तक चलीं और सदन की कार्य उत्पादकता 136 प्रतिशत रही। अठारहवीं लोकसभा के दूसरे सत्र की शुरुआत 22 जुलाई को हुई थी जिसमें 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया।
राज्यसभा भी स्थगित
राज्यसभा का 265वां सत्र भी शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। तीन बार के स्थगन के बाद जब सदन की कार्यवाही साढ़े तीन बजे आरंभ हुई तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कुछ आवश्यक कामकाज निपटाने के बाद उच्च सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले, उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित हुई।