मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आक्रामक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट झटके. उन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया. पिछले काफी समय से सिराज जबरदस्त फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे. हालांकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और फैंस का दिल जीता. खास बात ये है कि सिराज का ये प्रदर्शन उस मुकाबले में आया, जिसमें स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे. मगर ये कोई पहली बार नहीं है, जब सिराज ने बुमराह के बिना दमदार प्रदर्शन किया है और उनके बॉलिंग एवरेज का अंतर इसका गवाह है.
बुमराह के साथ कैसे हैं सिराज के आंकड़े?
मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह के साथ 23 टेस्ट में हिस्सा लिया है और इसमें उनका औसत 33.82 रहा है. बुमराह के बिना सिराज का औसत 15 मैच में 22.50 है, जो कि किसी भी गेंदबाज के हिसाब से बेहतरीन है. इसी तरह मोहम्मद शमी के साथ सिराज ने 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.96 के औसत से विकेट लिए हैं. वहीं 6 टेस्ट मैच ऐसे भी हैं जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने भाग लिया है और इसमें भारतीय तेज गेंदबाज का औसत 33.05 रहा है. दूसरी ओर 12 मुकाबले ऐसे भी हैं जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में सिर्फ सिराज ने हिस्सा लिया है और उसमें उनका औसत 22.27 रहा है.
इन आंकड़ों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि सिराज से जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीद रही है उन्होंने कभी भी निराश नहीं किया है और घातक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम को परेशान किया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे और दोनों पारी को मिलाकर सिर्फ दो ही विकेट झटके थे. इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम की ओर से खेले थे.
सिराज ने दूसरी बार झटके 6 विकेट
मोहम्मद सिराज ने दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट हॉल पूरा किया. उन्होंने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था. उन्होंने ये कारनामा 2024 में केपटाउन में हासिल किया था. अब उन्होंने इंग्लैंड में भी इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम किया है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में 6 विकेट हॉल लेने वाले मोहम्मद सिराज पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट क्रिकेट में चार बार 5 विकेट हॉल लिया है. उनके टेस्ट आंकड़े की बात की जाए तो 38 मैच में भारतीय तेज गेंदबाज ने 30.71 के औसत से 108 विकेट झटके हैं.
