अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का बम एक बार फिर से फोड़ना शुरू कर दिया है. टैरिफ हॉल्ट की 90 दिन की मियाद अब खत्म हो गई है. सोमवार को ट्रंप ने 14 देशों पर नए शुल्क का ऐलान कर दिया. अमेरिका के करीबी माने जाने वाले जापान और दक्षिण कोरिया को भी नहीं छोड़ा गया है. यहां तक कि पहले 2 लेटर इन्हीं देशों को भेजे गए. इन पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका, कजाक्सतान, मलेशिया, म्यांमार और यहां तक की बांग्लादेश पर भी यूएस ने तगड़ा टैरिफ ठोक दिया है. बांग्लादेश उन देशों में से एक है जिन पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है. लेकिन लोगों के लिए हैरानी की बात यह है कि यूएस ने भारत और चीन को अभी तक नहीं छुआ है.
हैरानी की बात इसलिए क्योंकि चीन तो वैसे ही यूएस का एंटी माना जाता है. साथ ही हाल में टैरिफ को ही लेकर दोनों देशों के बीच जबरदस्त तनातनी देखी गई थी. दूसरी ओर भारत को ट्रंप टैरिफ किंग बता चुके हैं. ऐसे में दोनों देशों का इस सूची से बाहर रह जाना हैरान करने वाला है. हालांकि, ट्रंप ने यह बात भी खुद ही बता दी है कि आखिर क्यों इन दोनों देशों पर टैरिफ नहीं लगाया गया है.
खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……
भारत के साथ कहां फंस रहा पेच
बांग्लादेश पर 35 परसेंट टैरिफ
