Explore

Search

December 8, 2025 3:52 am

जानिये मामला: अरे भाई कहां हैं, खड़ा होइए ना सीएम नीतीश ने मंत्री अशोक चौधरी को दिया बड़ा टास्क……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर जदयू ने भीम संवाद का आयोजन किया. पटना के बापू सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई. भीम संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने अशोक चौधरी के साथ कुछ ऐसा किया कि सभागार में काफी देर तक शोर मचता रहा. दरअसल अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को अपने पास बुला लिया और उन्हें एक बड़ा टास्क दे दिया. इस दौरान अशोक चौधरी हाथ जोड़कर खड़े रहे और अपनी सहमति दी.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार में आने के बाद हम लोगों ने दलित समुदाय के लिए काम किया है. हमारी सरकार बाबा साहब के बताए आदर्शों पर काम कर रही है और हम उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अशोक चौधरी को याद किया और उनसे पूछ लिया अरे भाई कहां हैं? अशोक चौधरी जी खड़ा होइए ना… सीएम नीतीश की बात को सुनते ही अशोक चौधरी बगल में आ गए और खड़े हो गए.वह हाथ जोड़कर खड़े रहे तब सीएम नीतीश ने कहा कि- यह हम लोगों के साथ आ गए और सहयोग किया, इसलिए बधाई देते हैं.

Tips to Conceive: फर्टिलिटी में होगा सुधार…….’जल्दी करना चाहती हैं कंसीव तो डाइट में शामिल करें ये फल……

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें टास्क दिया कि देश में और राज्य में दलित समाज के लिए जो काम कर रहे हैं उनके बारे में समाज के लोगों को जाकर बताइए. यह एक काम के बाद एक-एक काम के बारे में जानकारी दीजिए. सीएम नीतीश ने उनसे पूछा अरे करियेगा ना… इस पर अशोक चौधरी ने झुक कर सीएम नीतीश का अभिवादन किया और अपने स्थान पर वापस लौट गए. इस दौरान बापू सभागार में शोर मचता रहा और नीतीश कुमार अपना संबोधन आगे बढ़ाते रहे.

बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए बहुत सारे काम किए हैं. महिलाओं और सभी जाति के लोगों के लिए काम हुआ. चाहे दलित हों या महादलित हों, पिछड़ा वर्ग हो या अपर कास्ट हों, सबकी भलाई के लिए काम किया. जो कमी थी उसे पूरा किया और आगे भी हम लोग समाज के सभी वर्ग तब को एक साथ लेकर सबके लिए काम करते रहेंगे. मुस्लिम समुदाय के लिए भी काफी काम किया है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर