महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ युवा वनडे सीरीज में धमाल मचा दिया है। वॉर्सेस्टर में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक ठोक दिया। यह अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक है। इस सलामी बल्लेबाज ने 78 गेंदों में 143 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी स्ट्राइक रेट 183.33 की रही। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
खाने की इन चीजों में होता है मौजूद……’शेफाली जरीवाला स्किन ग्लो के लिए लेती थीं ग्लूटाथियोन……
कमेंटेटर ने युवराज सिंह से की सूर्यवंशी की तुलना
सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी को देखकर सबने उनकी जमकर तारीफ की। एक कमेंटेटर ने तो यहां तक कह दिया कि सूर्यवंशी युवराज सिंह का पावरपैक वर्जन लगते हैं। वॉर्सेस्टर की परिस्थितियों से ढलने में सूर्यवंशी को शुरुआत में समय लगा, लेकिन इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। चौथे ओवर में उनके जोड़ीदार आयुष म्हात्रे (5) के आउट होने के बाद उन्होंने वीहान मल्होत्रा के साथ मिलकर इंग्लिश गेंदबाजों पर करारा हमला बोला।
सीरीज में ऐसा रहा सूर्यवंशी का प्रदर्शन
इस मुकाबले से पहले सूर्यवंशी सीरीज में 48, 45 और 86 रन की पारियां खेल चुके थे। पहले 2 वनडे में वह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। हफ्ते की शुरुआत में सूर्यवंशी और उनकी टीम ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट भी देखा, जहां शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा।
सूर्यवंशी ने ये रिकॉर्ड भी किया था अपने नाम
तीसरे यूथ वनडे में सूर्यवंशी ने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन बनाते हुए शानदार 9 छक्के लगाए। अंडर-19 वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्कों का ये नया रिकॉर्ड था, जिससे उन्होंने मंदीप सिंह के 8 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। सूर्यवंशी यहीं नहीं रुके। चौथे वनडे में उन्होंने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और 10 छक्के जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उनकी यह आक्रामक बल्लेबाजी हर तरफ चर्चा में है।
IPL 2025 में चमके थे सूर्यवंशी
सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा था। गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था। जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था। कुल 7 पारियों में उन्होंने 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल था। संस्करण में कम से कम 100 गेंदें खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट सूर्यवंशी से बेहतर नहीं था।
