भगवान शिव के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. जयपुर में 251 पार्थिव शिवलिंगो का महारुद्राभिषेक किया जाएगा. खास बात यह है कि इन सभी शिवलिंगों की पूजा अर्चना व महारुद्राभिषेक आम लोगों द्वारा की जाएगी. भगवान भोलेनाथ के महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे. इसका आयोजन श्री शिव महापुराण कथा समिति जयपुर द्वारा किया जा रहा है.
श्री शिव महापुराण कथा समिति के आचार्य सुरेश शास्त्री ने Local18 को बताया कि जयपुर में 4 अगस्त को 251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन और महारुद्राभिषेक का विशाल आयोजन होगा. यह महारुद्राभिषेक कार्यक्रम सीकर रोड हाईवे राजावास स्थित एक मैरिज गार्डन में होगा. इसमें सुबह 8.30 बजे 251 महिलाएं सिर पर कलश और 251 पुरुष सिर पर पार्थिव शिवलिंग धारण किए जयघोष के साथ बैंड बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेंगे.
अंदर से निकले चाय के कप…….’Amazon से इंजीनियर ने मंगाया 55 हजार का ये फोन!
विद्वान पंडित शंखनाद कर निकलेंगे शिव यात्रा
आचार्य सुरेश शास्त्री ने लोकल18 को आगे बताया कि सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक के पहले विद्वान पंडित भगवा झंडे लहराकर और शंख ध्वनि के साथ कलश यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई भगवान शिव की यह कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी, जहां पर कलश यात्रा में शामिल सभी यजमान दम्पती भगवान शिव का महारुद्राभिषेक करेंगे.
शिव पूजन, अर्चन और अभिषेक करेंगे दम्पती
श्री शिव महापुराण कथा समिति के आचार्य सुरेश शास्त्री ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग पूजन और महारुद्राभिषेक में भाग लेने वाले प्रत्येक यजमान दम्पती अलग-अलग पार्थिव शिवलिंग अपने समक्ष रखकर सस्वर, सविधिक, वृहद रुद्र पाठ से शिव पूजन, अर्चन और अभिषेक किया जाएगा.