Explore

Search

February 23, 2025 8:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानें इसकी खास बातें…….’बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी मध्य प्रदेश, बिहार और असम दौरे पर रहेंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 23 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

क्या शेख फाजिल के साथ प्यार के बंधन में है ईशा गुप्ता

कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

इस अस्पताल का नाम बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान है। यहां पर कैंसर सहित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इस संस्थान में आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम काम करेगी। इसका फायदा पूरे बुंदेलखंड को मिलेगा।

पीएम मोदी के बागेश्वर दौरे को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। 3 लाख वर्ग स्क्वायर फीट में टेंट लगाया गया है। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि करीब 80 हजार से 1 लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं और सबके बैठने की व्यवस्था की गई है।

200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा अस्पताल

बागेश्वर धाम में जो अस्पताल बन रहा है, वह कैंसर मरीजों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी होगी। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत इस अस्पताल में आ रही है। इसका निर्माण 25 एकड़ के क्षेत्र में किया जा रहा है और इसमें 100 बेड की व्यवस्था होगी। इस अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के प्रयास से किया जाएगा। इसमें अस्पताल को बाद में मेडिकल कॉलेज के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

24 फरवरी को पीएम मोदी का बिहार दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार भी आ रहे हैं और वह किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का भागलपुर दौरा है और इसे चुनावी नजर से भी देखा जा रहा है। दरअसल बिहार में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम मोदी का विमान 24 फरवरी को पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और उसके बाद वह भागलपुर के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के दौरे से एनडीए अपनी ताकत भी दिखाएगा। इस दौरे की तैयारी एनडीए के सभी नेता मिलकर कर रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले एनडीए की टीम ने पूर्णिया में बैठक की। इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मंगल पांडे, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा, नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर