India vs England 2nd Test Day-5 Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है। एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है, लेकिन बारिश खेल बिगाड़ सकती है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल टारगेट सेट किया है। इसके जवाब में इंग्लिश टीम दूसरी पारी में सिर्फ 72 रन बनाकर 3 विकेट खो चुकी है। 5वें दिन 7 विकेट और लेते ही शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इतिहास रच देगी, लेकिन इन सब के बीच भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है।
एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन स्टंप तक टीम इंडिया ने भले ही तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है, लेकिन पांचवें दिन शुभमन गिल की टीम के जीत हासिल करने की संभावना अभी भी कम है।
Birmingham Weather: बर्मिंघम में बारिश बनेगी विलेन
एजबेस्टन टेस्ट में भले ही टीम इंडिया की स्थिति मजबूत है, लेकिन शुभमन गिल के पारी घोषित करने के फैसले पर अभी से सवाल उठने लगे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह बर्मिंघम का मौसम है। 5वें दिन बारिश होने की 60 प्रतिशत संभावना है। हालांकि, दोपहर से मौसम साफ हो सकता है।
5वें दिन ऐसा रह सकता है मौसम
6:00 AM – 48%
7:00 AM – 60%
8:00 AM – 89%
9:00 AM – 90%
10:00 AM – 60%
11:00 AM – 46%
12:00 PM – 46%
1:00 PM – 47%
2:00 PM – 20%
3:00 PM – 13%
4:00 PM – 0%
5:00 PM – 0%
अगर पूर्वानुमान सही साबित होता है और एजबेस्टन में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे तक बारिश होती है, तो मैच अंतिम दिन लंच के बाद शुरू होगा। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को खेल ड्रा करने की प्रबल उम्मीद होगी, जिसकी चर्चा हैरी ब्रुक ने भी चौथे दिन गिल की बल्लेबाजी के दौरान की थी।
एजबेस्टन में कभी नहीं जीता भारत
अगर आखिरी दिन बारिश विलेन नहीं बनती है तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम वो कारनामा कर सकती है, जो आज तक नहीं हुआ था। टेस्ट क्रिकेट के इतने सालों के इतिहास में भारत ने कभी भी एजबेस्टन में जीत हासिल नहीं की है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 8 टेस्ट खेले हैं, 7 में हार मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इस टेस्ट को जीतकर ना सिर्फ टीम इंडिया इतिहास रच सकती है, बल्कि इस सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर लेगी। इससे पहले हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
