Explore

Search

February 23, 2025 8:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs PAK: जानें दुबई में आज कैसा रहेगा मौसम…….’भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश डालेगी खलल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक का सबसे बड़ा मैच आज यानी 23 फरवरी को खेला जाना है। दुबई में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है, इसी वजह से मैच का हाइप काफी ज्यादा है और सभी की नजर मुकाबले पर है। इस महामुकाबले की शुरुआत अब से कुछ घंटों बाद ही होने वाली है। इसके लिए दोनों ही टीमों ने जमकर तैयारी की है। मैच की अहमियत काफी ज्यादा है, क्योंकि इसमें बड़ी जीत से भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। इसी वजह से टीम इंडिया अगले चरण में जगह बनाने के दृष्टिकोण से जीत हासिल करना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान चाहेगा कि जीत के साथ वह टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखे।

घी को गलत तरीके से खा रहे हैं लोग……..’दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक…..

ग्रुप ए में शामिल भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार तरीके से आगाज किया लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत बुरे सपने जैसी रही। मेजबान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी। इसके अलावा धाकड़ ओपनर फखर जमान भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए कई मुश्किलें हैं।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर