auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 4:47 am

जानिए कैसे बढ़ेगा: RBI गवर्नर और Nirmala Sitharaman ने दिया आइडिया, इस Bank ने बनाया बड़ा प्लान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पिछले कुछ हफ्तों से इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि बैंकों के पास डिपॉजिट (Bank Deposit) की कमी होती जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने भी इस मामले पर बैंकों को सलाह दी है कि वह इसे बढ़ाने पर जोर दें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी कहा है कि बैंकों को अपना डिपॉजिट बढ़ाने के लिए आकर्षक स्कीम लानी होंगी, जिससे लोग बैंक डिपॉजिट के लिए प्रेरित हों.

इन तमाम चुनौतियों के बीच केनरा बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक के सत्यनारायण राजू ने एक अलग की प्लान बनाया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि बैंक नई शाखाएं शुरू करके अपने कारोबार को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इस समय देश में जमा जुटाना एक चुनौती बन गया है, जिसके चलते कंपनी ने यह रणनीति अपनाई है. मुख्य कार्यकारी ने कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 150 शाखाएं शुरू की हैं और चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 250 और शाखाएं खोलने की तैयारी जारी है.

Alarm Snoozing Side Effects: वरना होगा ये नुकसान…….’सुबह हर 10-15 मिनट पर बजता है अलार्म तो बदल लें अपनी आदत……

पश्चिम गोदावरी जिला के मुख्यालय भीमावरम में एक क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर राजू ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”चूंकि भारत में आजकल बैंकरों के लिए जमा जुटाना एक बड़ी चुनौती बन गया है, इसलिए हमने अब नियमित रूप से शाखाओं का विस्तार करना शुरू कर दिया है.”

उन्होंने कहा कि 2020 में सिंडिकेट बैंक के केनरा बैंक के साथ विलय के दौरान दोनों ऋणदाताओं की 1,300 शाखाएं बंद हो गई थीं. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 22 नई शाखाएं खोली जाएंगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login