Explore

Search

December 22, 2024 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानें कितनी ‘खतरनाक’ है ये बीमारी……! तेजी से बढ़ रही ऑटोइम्यून लिवर डिजीज…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Autoimmune Liver Disease : आजकल लिवर की बीमारी आम होती जा रही है. हर उम्र के लोगों में इसकी समस्या देखने को मिल रही है. सबसे चिंता की बात है कि सादा खान-पान रखने वालों में भी लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं.

इनमें फैटी लिवर डिजीज, लिवर इंफेक्शन, लिवर टिश्‍यूज जैसी समस्याएं हैं. इनमें सबसे खतरनाक है ऑटोइम्‍यून लिवर डिजीज.इसे ऑटो इम्‍यून लिवर इन्‍फ्लेमेशन (Autoimmune Liver Inflammation) भी कहते हैं. आइए जानते हैं यह बीमारी क्यों इतनी खतरनाक है, इससे कैसे बचा जा सकता है…

ऑटो-इम्यून सिस्टम क्या है

‘ऑटो-इम्यून’ बीमारी को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स के पास भी क्लीयर जवाब नहीं है. हालांकि, इसे इस तरह समझा जा सकता है कि इसमें जिसे रक्षा करना होता है, वह ही हमला करने लगता है. ऐसी कंडीशन तब होती है, जब शरीर के इम्यून सिस्टम का सेंसर ही खराब हो जाता है और वह समझ ही नहीं पाता कि क्या सही क्या गलती है. इस स्थिति में हेल्दी सेल्स पर ही अटैक कर नुकसान पहुंचाने लगता है.

ऑटोइम्यून लिवर डिजीज से किसे सबसे ज्यादा खतरा

लेंसेट की रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोइम्यून लिवर डिजीज काफी तेजी से फैल रही है. साल 2000 के बाद इसके मामले 3 गुना बढ़ गए हैं. महिलाओं और 65 साल से ज्यादा उम्र वाले इसकी चपेट में ज्यादा आ रहा हैं. ऑटो-इम्यून लिवर डिजीज में भी यही समस्या है. लिवर के इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी होने से वो लिवर सेल्स को दुश्मन समझकर उस पर हमला कर देता है. जिससे लिवर में सूजन आ जाती है, जो इन्‍फ्लेमेशन का कारण बन जाता है और समय पर इलाज न मिलने पर लिवर कैंसर का रूप ले लेता है या कई बार लिवर भी फेल हो जाता है.

रिसर्च में हुआ खुलासा: जानिए उम्र के मुतबिक कितने बार संबंध बनाना है सही…..

ऑटोइम्यून लिवर डिजीज के क्या लक्षण हैं

मसल्स पेन
हल्का बुखार
थकान
आंखें कमजोर होना

लिवर समस्या का कारण

तला-भुना खाना
मसालेदार खाना
जंक फूड
अल्कोहल

लिवर हेल्दी कैसे रखें

कम उम्र में लिवर का ख्याल रखें
शाकाहारी खाना ही खाएं, इससे लिवर की समस्या कम होती है
प्लांट बेस्ड फूड से फैटी लिवर जैसी समस्या नहीं होती है

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर