Explore

Search

October 8, 2025 2:27 pm

एक्ट्रेस श्रीदेवी: जानें कैसे बनी इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार……….’श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में शुरू किया था फिल्मी करियर…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का 13 अगस्त यानी आज बर्थ एनिवर्सरी है। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी हुआ था। श्रीदेवी ने अपने सफल करियर के दौरान हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों में अपनी सही जगह बनाई। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में हुआ था।

श्रीदेवी के बारे में बहुत कम लोग को पता होगा कि उनका असली नाम ‘श्री अम्मा यंगर अय्यपन’ था। भारतीय सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार कहे जाने वाली एक्ट्रेस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में की थी। एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म ‘कंधन करुणई’ में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था। श्रीदेवी को 1971 की मलयालम फिल्म पूम्बट्टा के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इस दौरान श्रीदेवी ने कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया।

सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर………’Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर…….

अभिनेत्री का बॉलीवुड डेब्यू

श्रीदेवी ने साल 1972 में आई फिल्म ‘रानी मेरा नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस को दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था। श्रीदेवी ने साल 1979 में फिल्म ‘सोलहवा सावन’ से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया था। श्रीदेवी को असली पहचान फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से मिली थी। इस फिल्म में श्रीदेवी अभिनेता जितेंद्र के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में श्रीदेवी के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म के साथ श्रीदेवी का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गया। कई निर्माता-निर्देशक श्रीदेवी को अपनी फिल्मों में अभिनय करने के लिए कतार में खड़ा करते थे।

बोनी कपूर से की शादी

श्रीदेवी और बोनी कपूर की पहली मुलाकात 1988 में हुई थी। इस समय बोनी कपूर श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया का निर्माण कर रहे थे, तभी से दोनों बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे, लेकिन फिर भी श्रीदेवी को अपना दिल दे बैठे थे। बोनी कपूर की पत्नी को दोनों के बीच का अफेयर तब पता चला, जब श्रीदेवी गर्भवती हो गई। इसके बाद बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और साल 1996 में श्रीदेवी से शादी कर ली। कपल की दो बेटियां हैं, जिसका नाम जाह्नवी और खुशी हैं।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर