पीएफ का पैसा रिटायरमेंट फंड और पेंशन के लिए जमा होता है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में आप अपने पीएफ खाते से आंशिक और पूर्ण निकासी कर सकते हैं। रिटायर होने से पहले आम तौर पर पूरी ईपीएफ राशि तभी निकाली जा सकती है, जब आप दो महीने या उससे अधिक समय से बेरोजगार हो। आइए जानते हैं कि किन परिस्थितियों में पीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी कर सकते हैं और इसका क्या प्रोसेस है।
सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट………‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट……
इन परिस्थितियों में कर सकते हैं आंशिक निकासी
- चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं
- स्वयं की या बच्चे की शादी
- होम लोन का भुगतान करने के लिए
- मकान खरीदने के लिए
- मकान का रिनोवेशन कराने के लिए
इनमें से अधिकांश आंशिक निकासी के लिए ईपीएफओ मेंबर को न्यूनतम पांच या सात वर्षों के लिए ईपीएफ सदस्य होना चाहिए।
यह है पीएफ से आंशिक निकासी का प्रोसेस
स्टेप 1. आपको यूएएन पोर्टल पर जाना होगा और अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
स्टेप 2. आपको आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। इस ओटीपी और कैप्चा को दर्ज करें।
स्टेप 3. आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा। वेब पेज के ऊपरी दाएं भाग में आपको “ऑनलाइन सेवाएं” ऑप्शन मिलेगा। अब स्क्रॉल डाउन ऑप्शंस में से ‘क्लेम’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब आपको EPFO से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके मेंबर डिटेल्स वेरीफाई करनी होगी।
स्टेप 5. अब एक सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि क्लेम की गई राशि को EPFO द्वारा इस बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। अब आपको नियम और शर्तों के लिए ‘हां’ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6. अब आप ऑनलाइन क्लेम के लिए आगे बढ़ सकते हैं। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, एक सेक्शन खुलकर आएगा, जिसमें आपको और डिटेल दर्ज करनी होगी।
स्टेप 7. यहां आपको अपना पता बताना होगा और स्कैन किया हुआ चेक और फॉर्म 15G जैसे कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इस तरह ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस निकालने के लिए क्लेम सबमिट हो जाएगा।
ऐसे पता करें पीएफ खाते का बैंलेंस
आप एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। आप 7738299899 नंबर पर एक SMS भेजकर भी अपने ईपीएफ खाते का बैलेंस और अपने खाते में आया नवीनतम योगदान जान सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है। ENG यहां पर अंग्रेजी को दर्शाता है। अगर आप किसी दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं, तो उस भाषा के पहले तीन अक्षर लिखें।