Explore

Search

December 23, 2025 4:36 am

यहां जानें Step-By-Step प्रॉसेस………’PAN 2.0: QR कोड वाला पैन कार्ड प्रिंट कराने के लिए Online कैसे करें आवेदन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सरकार की ओर से PAN 2.0 स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत आप अपना पुराना पैन बदलकर नया QR कोड वाला पैन प्राप्त कर सकते हैं। QR कोड वाला पैन कार्ड ज्यादा सेफ है। पैन 2.0 के अनुसार, भारतीय पैन कार्डधारक 50 रुपये का शुल्क देकर अपने पैन कार्ड के रीप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड टैक्सपेयर के रजिस्टर्ड ईमेल और पते पर भेजा जाएगा। आप चाहे तो इस पैन कार्ड में अपनी जानकारी को सुधार या अपडेट भी करा सकते हैं।

Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!

दो एजेंसियों को दिया गया राइट्स

सरकार ने नया पैन जारी करने के लिए दो एजेंसियों को अधिकृत किया है। ये एजेंसियां हैं प्रोटीन (जिसे पहले NSDL ई-गवर्नेंस के नाम से जाना जाता था) और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज़ लिमिटेड (UTIITSL)। क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए किस एजेंसी से संपर्क करना है, यह जानने के लिए अपने पैन के पीछे देखें।

इस तरह QR कोड वाले पैन के लिए अप्लाई करें 

स्टेप-1: इसके बाद अपना जरूरी जानकारी दर्ज करें, जैसे पैन, आधार (केवल व्यक्तियों के लिए) और जन्म तिथि। आवश्यक टिक बॉक्स चुनें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

स्टेप-2: फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा, जहां आपको आयकर विभाग के साथ अपडेट किए गए वर्तमान विवरणों की जांच करनी होगी। इसके बाद आपको वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का आप्शन आएगा। आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दोनों पर OTP प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप-3:आयकर विभाग के रिकॉर्ड में उपलब्ध संचार पते पर भेजे जाने वाले पैन कार्ड के लिए टिक बॉक्स चुनें। फिर ‘जनरेट OTP’ पर क्लिक करें।

स्टेप-4: मोबाइल या ईमेल जिस विकल्प का आप चयन करेंगे, उस पर आपको OTP भेजा जाएगा। OTP केवल 10 मिनट के लिए वैध होगा। OTP दर्ज करें और वैलिडेट पर क्लिक करें।

स्टेप-5: एक बार OTP दर्ज करने के बाद पेमेंट का विकल्प आएगा। QR कोड के साथ पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। फिर ‘मैं सेवा की शर्तों से सहमत हूँ’ पर टिक बॉक्स चुनना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-6: एक नया वेबपेज खुलेगा, जहां आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान हो जाने के बाद, एकएक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी। इसके बाद आप 24 घंटे बाद NSDL की वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे। फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

UTIITSL के साथ पैन कार्ड रीप्रिंट के स्टेप 

जिन करदाताओं का पैन UTIITSL द्वारा जारी किया गया है, उन्हें https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाना होगा। ‘रीप्रिंट पैन कार्ड’ का विकल्प चुनना होगा। आपकी स्क्रीन पर एक नया वेबपेज खुलेगा। सभी जरूरी जानकारी- पैन, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सारे स्टेप NSDL जैसे फॉलो करने होंगे।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर