आज के समय में सभी उम्र के लोगों में बढ़ते वजन की समस्या देखी जा सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो मोटापा एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य संकट है, जोकि सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है। वैश्विक स्तर पर देखें, तो एक अरब से ज्यादा लोग मोटापे का शिकार हैं। साल 1975 के बाद से मोटापे की व्यापकता तीन गुना से ज्यादा है। साल 2023 के आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारत में मोटापे की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस समस्या का शिकार हो रहे हैं। वहीं बच्चों के मोटापे के मामलों में 8.4% वृद्धि हुई है। लोगों को मोटापे की इस बढ़ती समस्या से बचाने के लिए नोवो नॉर्डिस्क ने भारत में वेगोवी नामक इंजेक्शन लॉन्च किया है। यह दावा किया जा रहा है कि मोटापे की समस्या को कंट्रोल करने और इसकी वजह से होने वाली हार्ट की समस्याओं को कम करने में सहायता मिल सकती है।
वजन कंट्रोल करने वाली दवा- वेगोवी
डेनिश दवा निर्माता नोवो नॉर्डिस्क ने भारत में अपनी वजन घटाने वाली दवा वेगोवी लॉन्च की है। वेगोवी में सेमाग्लूटाइड है, जोकि भूख को कंट्रोल करने में मदद करती है। इससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं। बता दें यह भारत में लॉन्च की गई पहली दवा है, जिसे मोटापा ग्रस्त लोगों में दीर्घकालिक रूप से वेट कंट्रोल करने और हृदय संबंधित खतरों को घटाने में मददगार हो सकती है।
बताया जा रहा है कि सप्ताह में एक बार इस्तेमाल किए जाने वाला यह इंजेक्शन देश भर के फार्मेसियों में जल्द ही उपलब्ध होगा। दवा कंपनी की मानें, तो वेगोवी 0.25 मिलीग्राम, 1 मिलीग्राम, 1.7 मिलीग्राम और 2.4 मिलीग्राम खुराक में उपलब्ध होगी। पहली तीन की कीमत 4,336 रुपए होगी, इसकी मासिक लागत 17,345 रुपए तक हो सकती है।
Bigg Boss: 19 सलमान खान के रियलिटी शो में हिस्सा लेंगे “Divyanka Tripathi” और “Sharad Malhotra”
कैसे काम करती है ये दवा
वेगोवी दवा ग्लूकागन जैसे जीएलपी-1 या पेप्टाइड 1 नामक हार्मोन की तरह काम करती है। इन हार्मोन्स को भूख को कंट्रोल करने में अहम माना जाता है। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक यह मस्तिष्क में मौजूद जीएलपी-1 रिसेप्टर्स से बाइंड होकर पेट भरा हुआ महसूस कराने और भूख को कम करने में मदद करती है। इसके साथ ही यह ब्लड शुगर के लेवल को भी कंट्रोल करने में सहायक होता है।
क्या होगा असर
कंपनी के मुताबिक वेगोवी दवा इंजेक्शन के तौर पर कैलोरी इंटेक को कम करने में सहायक हो सकती है। इससे वेट लॉस करना आसान हो जाता है। इस दवा के प्रभावों को समझने के लिए कुछ परीक्षण किए गए हैं। इन परीक्षणों के अनुसार, आहार और व्यायाम पर ध्यान देने के साथ इंजेक्शन की सहायता से डेढ़ साल के भीतर शरीर के वेट में 20% तक की कमी लाने में सहायक हो सकती है। साथ ही स्ट्रोक, वजन कम होने से दिल के दौरे और हृदय रोग से संबंधित मृत्यु के खतरों भी 20 फीसदी तक कम करने में सहायता मिल सकती है।
साइड इफेक्ट्स
हालांकि दवा की प्राथमिकता को लेकर विशेषज्ञों की टीम काफी ज्यादा आशावादी है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें, तो कुछ लोगों को डकार आने, पेट फूलने और पेट दर्द, दस्त और पाचन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके कुछ गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जिसमें हृदय गति में वृद्धि, पैंक्रियाटाइटिस, शुगर लो होना और किडनी संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
यही वजह है कि स्वास्थ्य एक्सपर्ट ने कहा है कि इन दवाओं के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। खुद से इस दवा का इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
