Explore

Search

November 12, 2025 10:45 pm

Bank Holiday: जानिये RBI ने क्यों दी है 15 अप्रैल की छुट्टी…..’कल मंगलवार को बंद रहेंगे सभी बैंक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank Holiday Tuesday 15 April 2025: कल मंगलवार को भी सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। 15 अप्रैल देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यानी ग्राहक मंगलवार को बैंक जाकर काम नहीं निपटा सकते। यहां जानें RBI ने कल की छुट्टी क्यों दी है। किन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

15 अप्रैल को क्यों बंद रहेंगे बैंक?
मंगलवार 15 अप्रैल को असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में लोकल त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। असम में बोहाग बिहू, पश्चिम बंगाल में बंगाली न्यू ईयर (पोइला बोइशाख), अरुणाचल प्रदेश में सांस्कृतिक उत्सव और हिमाचल प्रदेश में हिमाचल डे के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इनके अलावा बाकि सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

जानिए विस्तार से…….’आपके परिवार के लिए सबसे अच्छा कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी कौन सा है…..

डिजिटल बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी
बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम सर्विस जारी रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन पैसे भेजने, बिल भरने और दूसरे डिजिटल बैंकिंग काम कर सकते हैं।
अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती और कुछ राज्यों के नए साल के पर्व (विशु, बिहू, तमिल न्यू ईयर) के कारण मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल (मंगलवार) – असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बंगाली न्यू ईयर, हिमाचल डे और बोहाग बिहू की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा, जो एक आदिवासी त्योहार है, मनाई जाएगी।
29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।
RBI की हॉलिडे लिस्ट
अप्रैल 2025 1 5 10 14 15 16 18 21 29 30
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची ••
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद – तेलंगाना
छुट्टी का कारण दिन
बैंकों द्वारा अपनी वार्षिक लेखाबंदी सुनिश्चित करना/सरहुल 1
बाबु जगजीवन राम जन्मदिवस 5
महावीर जन्म कल्याणक/महावीर जयंती 10
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जयंती/विशु/बीजू/बुइसु महोत्सव/महाविशुव संक्रांति/तमिल नववर्ष दिवस/बोहाग बीहु/चेईराओबा 14
बंगाली नव वर्ष दिवस/हिमाचल दिवस/बोहाग बिहु 15
बोहाग बीहु 16
गुड फ्राइडे 18
गरिया पूजा 21
भगवान श्री परशुराम जयंती 29
बसव जयंती/अक्षय तृतीया 30
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर